बिहार-नेपाल बॉर्डर इलाके में गांजा तस्करों का आतंक, जानिए हाल में 1 क्विंटल से अधिक जब्त खेप के बारे में…

बिहार नेपाल बॉर्डर इलाके पर गांजा तस्करों का आतंक दिखता है. आए दिन गांजा के बड़े खेप को यहां जब्त किया जाता है. जानिए इस महीने की बड़ी कार्रवाई...

By ThakurShaktilochan Sandilya | November 27, 2024 2:35 PM
an image

बिहार-नेपाल बॉर्डर इलाके में आए दिन गांजा तस्करों को एसएसबी की टीम पकड़ती है. हाल में भी कई ऐसे मामले सामने आए जिसमें गांजा के बड़े खेप के साथ तस्करों को पकड़ा गया है. अररिया के जोगबनी, नरपतगंज और सीतामढ़ी व गोपालगंज में इस महीने गांजा के बड़े खेपों के साथ कई तस्करों को पकड़ा गया. जिस वाहन से तस्करी की जा रही थी उन वाहनों को भी जब्त किया गया. बॉर्डर पर एसएसबी की तैनाती के बाद भी ये तस्कर बेखौफ होकर तस्करी का प्रयास करते हैं लेकिन कई तस्करों के मंसूबों पर जवानों ने पानी भी फेरा है.

अररिया के जोगबनी करीब एक क्विंटल का खेप धमाया

अररिया के जोगबनी में गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी की स्पेशल टीम ने जोगबनी नगर पंचायत के वार्ड संख्या 23 अंतर्गत सीमा सुरक्षा सड़क पर गांजा का बड़ा खेप लेकर जा रहे एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. एक कार के जरिए गांजा का खेप ले जाया जा रहा था. खैरा कोशिकापुर नरपतगंज निवासी रूपेश कुमार के रूप में गिरफ्तार तस्कर की पहचान हुई है. एसएसबी को सूचना मिली थी कि नेपाल की ओर से भारतीय क्षेत्र में मादक पदार्थ का एक खेप आ रहा है. एसएसबी ने जाल बिछाया और एक ईंट भट्ठा के समीप चारपहिया वाहन की छत सीलिंग के अंदर छिपाकर ले रहे 97 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया.

ALSO READ: Photos: ‘हमें ऐसे पीटा मानो आतंकवादी हैं…’ भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के हॉस्टल में पुलिस का रौद्र रूप दिखा

अररिया के नरपतगंज से 60 किलो से अधिक का खेप धराया

वहीं नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के भारत-नेपाल सीमा इलाके के बसमतिया से 60 किलो से अधिक गांजा के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया गया. बसमतिया पुलिस और एसएसबी जवानों को गांजा तस्करी की सूचना मिली थी और छापेमारी अभियान में ये खेप बरामद हुआ. हालांकि तस्कर मौके से फरार हो गया.

सीतामढ़ी और गोपालगंज में भी धरा चुका है खेप

पिछले दिनों सीतामढ़ी में नेपाल से आ रहे गांजा के बड़े खेप को पकड़ा गया था. मेजरगंज थाना को गुप्त सूचना मिली थी कि गांजा तस्कर एक कार में गांजा की खेप लेकर भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा है. जिसके बाद माधोपुर बॉर्डर से सीतामढ़ी आए तस्कर को बलुआ मोड़ के पास पुलिस ने पकड़ लिया. जिस कार में गांजा का खेप था उसके आगे एक बाइक चल रही थी. पुलिस ने घेराबंदी करके कार को रुकवाया और तलाशी लेने पर पीछे की सीट के पीछे बने एक बक्से से 50 किलो से अधिक गांजा बरामद किया. बता दें कि गोपालगंज में भी नेपाल से आए गांजा का एक खेप पिछले दिनों पकड़ाया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version