पटना. पाटलिपुत्र कॉलोनी स्थित टेनिस कोर्ट पर 4वें डॉ एबी प्रसाद मेमोरियल वीमेंस टेनिस टूर्नामेंट का आगाज हुआ. इस प्रतियोगिता में तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, राजस्थान, असम, गोवा, हरियाणा, तमिलनाडु और दिल्ली की खिलाड़ी हिस्सा ले रही हैं. सोमवार को पहले राउंड में 16 मैच खेले गये. बिहार की गौरी अंशु ने सिया संदीप निलकर को 6-4, 6-4 से पराजित किया. युबरानी बनर्जी (प बंगाल) ने आरुषि रावल को हराया. सोहनी संजय (ओडिशा) ने सायशा टंडिया (गुजरात) को, वेनेला रेड्डी (तेलंगाना) ने प्रीति उज्जिनी को, अदिति त्यागी (दिल्ली) ने अर्शियाना खन्ना (यूपी) को, तेजस्वी डबास (दिल्ली) ने गोगुलामंदा (तेलंगाना) को, ददिपिया येदुला (तेलंगाना) ने निकिता सोम (यूपी) को, शगुन कुमारी (यूपी) ने परी सिंह (बिहार) को, दिशा (कर्नाटक) ने स्निग्धा (असम) को, मानशी सिंह (दिल्ली) ने एएमयू मोरे (हरियाणा) को हरा कर अगले राउंड में प्रवेश किया.
संबंधित खबर
और खबरें