महिला कर्मी को अवैध संबंध बनाने और शादी करने का देता था दबाव! आरोपों से घिरा बिहार का अफसर सस्पेंड

Bihar News: गयाजी के जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. अनुरंजन कुमार गौतम को विभाग ने सस्पेंड कर दिया है. अधिकारी पर एक महिला कर्मी पर अनैतिक संबंध बनाने और शादी करने का दबाव बनाने का आरोप लगा है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | July 2, 2025 8:33 AM
feature

बिहार के एक पशुपालन पदाधिकारी महिला से जुड़े मामले में बुरे फंसे. कार्यालय की एक महिला कर्मचारी के साथ अवैध संबंध और शादी का दबाव बनाने का आरोप पदाधिकारी पर लगा. इस मामले से जुड़े ऑडियो और वीडियो भी वायरल हो रहे हैं. अब विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है और आरोपी पशुपालन पदाधिकारी डॉ. अनुरंजन कुमार गौतम को सस्पेंड कर दिया है. डॉ. अनुरंजन कुमार गौतम गया के जिला पशुपालन पदाधिकारी हैं.

महिला कर्मी ने अवैध संबंध और जबरन शादी का दबाव बनाने का लगाया आरोप

डॉ. अनुरंजन कुमार गौतम पर कई गंभीर आरोप जिला पशुपालन कार्यालय की ही एक महिला कर्मचारी ने लगाए हैं. महिल कर्मी ने जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. अनुरंजन कुमार गौतम पर वेतन बंद करने की धमकी देकर अवैध संबंध बनाने और शादी करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है. जिला पशुपालन पदाधिकारी पर सरकारी वाहन से पीछा करने का भी आरोप महिला कर्मी ने लगाया है.

ALSO READ: बिहार में थानेदार ने साइड नहीं देने पर ऑटो चालक को दी रूह कंपाने वाली सजा, एसपी ने किया सस्पेंड

वायरल ऑडियो-वीडियो के आधार पर सस्पेंड

मामले ने तूल पकड़ा तो पशु व मत्स्य संसाधन विभाग ने मंगलवार को डॉ. गौतम को सस्पेंड करने का आदेश जारी किया. आदेश में कहा गया कि इस मामले के ऑडियो वीडियो भी वायरल हैं.जिसे विभाग ने सुना है. इसमें डॉ. गौतम अपने आरोप को स्वीकार भी कर रहे हैं. साथ ही किसी कर्मी से प्रमोशन के नाम पर 20 हजार घूस लेने का आरोप भी स्वीकार करते सुना जा रहा है.

सस्पेंड करने की वजह

आदेश में जिक्र है कि वायरल ऑडियो-वीडियो में डॉ. गौतम घूस के पैसे वापस करने की बात भी कह रहे हैं. जब वो खुद आरोप स्वीकार कर रहे हैं तो आरोपों की पुष्टि स्वयं हो जाती है इसलिए उन्हें सस्पेंड किया जा रहा है.

महिला डॉक्टर से भी गलत व्यवहार का आरोप

विभाग ने अपने आदेश में एक और मामले का जिक्र किया है. बताया गया कि इस मामले के प्रकाश में आने के बाद बिहार पशु चिकित्सा संघ गयाजी की बैठक 18 जून को हुई थी. इसमें डॉ. गौतम के द्वारा अपने पदास्थापित जिला में महिला डॉक्टर से अनैतिक तरीके से भयादोहन का भी आरोप लगा था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version