गया में पूर्वी भारत का अत्याधुनिक औद्योगिक नगर बनेगा, टेंडर जारी

केंद्र और राज्य सरकार की संयुक्त पहल के अंतर्गत गया जिले के डोभी प्रखंड (शेरघाटी अनुमंडल) में एक अत्याधुनिक इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर की स्थापना की जा रही है.

By RAKESH RANJAN | July 29, 2025 11:44 PM
an image

संवाददाता, पटना

केंद्र और राज्य सरकार की संयुक्त पहल के अंतर्गत गया जिले के डोभी प्रखंड (शेरघाटी अनुमंडल) में एक अत्याधुनिक इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर की स्थापना की जा रही है. यह महत्वाकांक्षी परियोजना अमृतसर-कोलकाता औद्योगिक गलियारे के अंतर्गत राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास एवं कार्यान्वयन ट्रस्ट द्वारा संचालित राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास कार्यक्रम का हिस्सा है. उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि अब यह परियोजना पूरी गति से आगे बढ़ रही है और शीघ्र ही इसका परिणाम धरातल पर दिखेगा.करीब 1339 करोड़ की लागत से विकसित होने वाले इस औद्योगिक शहर का उद्देश्य गया को पूर्वी भारत के एक प्रमुख औद्योगिक केंद्र के रूप में स्थापित करना है. इसमें से 462.14 करोड़ केवल भूमि अधिग्रहण पर खर्च किया गया है. लगभग 1670 एकड़ भूमि पर विकसित हो रहे इस क्लस्टर के अंतर्गत अत्याधुनिक संरचना का निर्माण प्रस्तावित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version