पटना वीमेंस कॉलेज : दूसरे सेमेस्टर की छात्राओं की 10 मई को होगी जनरल असेंबली

पटना वीमेंस कॉलेज में दूसरे सेमेस्टर में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए 10 मई को ओपन एयर स्टेज हॉल में जनरल असेंबली रखी गयी है

By JUHI SMITA | May 6, 2025 6:35 PM
an image

संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज में दूसरे सेमेस्टर में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए 10 मई को ओपन एयर स्टेज हॉल में जनरल असेंबली रखी गयी है. सुबह 9 बजे बीएससी, बीकॉम और वोकेशनल की और सुबह 9:30 बजे से बीए, पीजी, एमसीए और पीजी डिप्लोमा की छात्राएं भाग लेंगी. इस दिन सभी छात्राओं का आना अनिवार्य होगा. अगर कोई छात्रा नहीं आती है तो पांच सौ रुपये फाइन के तौर पर देना होगा. छात्राओं की परीक्षा 13 मई से लेकर 19 मई तक होगी. समय सुबह नौ बजे से लेकर 12 बजे तक है. इसके साथ ही छठे सेमेस्टर का रिजल्ट भी जारी कर दिया गया है. 12 मई को कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें फाइनल इयर की छात्राएं इसका हिस्सा बनेंगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version