Gold Loan : बिहार के सहकारी बैंकों से भी अब ले सकेंगे गोल्ड लोन, इतना देना होगा ब्याज

Gold Loan : सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार सहकारी सोमवार को बैंकों में गोल्ड लोन ज्वेलरी योजना और पेमेंट गेटवे का शुभारंभ करेंगे. बीएससीबी के पेमेंट गेटवे सुविधा से बिहार के लाखों लोगों को फायदा होगा. साथ ही राज्य में सहकारी बैंकों की साख में बढोतरी होगी.

By Ashish Jha | May 4, 2025 7:54 AM
an image

Gold Loan : पटना. अब बिहार के सहकारी बैंकों में भी गोल्ड लोन मिलेगा. सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार सहकारी सोमवार को बैंकों में गोल्ड लोन ज्वेलरी योजना और पेमेंट गेटवे का शुभारंभ करेंगे. गोल्ड ज्वेलरी लोन योजना के अंतर्गत सहकारी बैंक अपने ग्राहकों को उनके स्वर्ण आभूषणों के मूल्यांकन के आधार पर 20 हजार से पांच लाख रुपये तक का लोन देंगे. लोन पर ब्याज दर 9.5 फीसदी से 10 फीसदी होगा. अवधि एक माह से अधिकतम 12 माह होगी.

आभूषणों के लिए समुचित बीमा व्यवस्था

समय पर लोन चुकाने पर अवधि विस्तारित की जाएगी. सहकारिता मंत्री ने बताया कि लोन की राशि आभूषण के मूल्यांकन के आधार पर तय की जाएगी. साथ ही गिरवी रखे आभूषणों के लिए समुचित बीमा व्यवस्था की गई है. समय पर ऋण चुकता करने पर ऋण अवधि विस्तारित की जा सकेगी. इच्छुक ग्राहक अपने नजदीकी बिहार राज्य सहकारी बैंक की शाखा से संपर्क स्थापित कर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. इससे घरों में रखे स्वर्ण आभूषण का प्रयोग सार्थक रूप व्यावसयिक और निजी वित्तीय कार्यों के लिए किया जा सकेगा. आभूषणों को सुरक्षित बैंक लाकर के समान रख कर उनकी सुरक्षा भी निःशुल्क हो जाएगी.

डिजिटल लेनदेन की सुविधा मिलेगी

इसके अलावा सोमवार को बीएससीबी के पेमेंट गेटवे सुविधा का भी शुभारंभ किया जाएगा. इसके जरिए ग्राहकों को डिजिटल माध्यम से लेन-देन की सुविधा प्राप्त होगी. बैंकिंग प्रक्रिया और अधिक सरल एवं पारदर्शी बनेगी. पेमेंट गेटवे एक डिजिटल सेवा है, जिसके द्वारा ग्राहक क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और यूपीआई जैसे तरीकों का उपयोग करके ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं. बैंक का अपना पेमेंट गेटवे होने से बैंक को पूरी भुगतान प्रक्रिया पर नियंत्रण मिलता है. ग्राहकों को लेन-देन शुल्क भी कम लगता है. बैंक अब अपने पेमेंट गेटवे को अन्य संस्थाओं एवं विभागीय योजनाओं के वित्तीय प्रयोग के लिए भी उपलब्ध करा पाएगा.

Also Read: Bihar News: बिहार ने 20 वर्षों में ऊर्जा के क्षेत्र में रचा इतिहास, उत्पादन क्षमता में की 7 गुना वृद्धि

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version