अंतरराष्ट्रीय तनाव से कीमतें स्थिर
विशेषज्ञों की माने तो, अंतरराष्ट्रीय हालातों का असर बाजार पर पड़ रहा है. ईरान और इजरायल के बीच चल रहे तनाव और उसमें अमेरिका की संभावित भूमिका के कारण निवेशक सतर्क हैं. साथ ही लग्न का समय नहीं होने के कारण सोने-चांदी की मांग घटी है. ऐसे में कीमतें भी ऊपर-नीचे हो रही.
जानिए आज के सोने-चांदी के रेट
ऐसे में 24 कैरेट सोना बिना GST के 99,500 रुपये प्रति 10 ग्राम है. हालांकि, इसमें जीएसटी जोड़ने पर कीमत 1,02,485 रुपये हो जाती है. इसके अलावा 22 कैरेट सोना 92,500 रुपये प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट सोना 75,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है. वहीं, दूसरी तरफ चांदी की बात करें तो यह 1,07,000 रुपये प्रति किलो पर स्थिर है, जो जीएसटी के साथ 1,10,210 रुपये हो जाती है.
जानिए पुराने गहनों के एक्सचेंज रेट
इधर, पुराने गहनों के एक्सचेंज रेट की बात करें तो, 22 कैरेट पुराने सोने के आभूषण 90,000 रुपये प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट के 73,100 रुपये में एक्सचेंज हो रहे हैं. चांदी की बात करें तो, हॉलमार्क आभूषणों का एक्सचेंज रेट 102 रुपये प्रति ग्राम और बिना हॉलमार्क वाले 100 रुपये प्रति ग्राम है. हालांकि, अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि, आगे आने वाले दिनों में सोने-चांदी के रेट में तेजी से बदलाव हो सकते हैं.
(मानसी सिंह की रिपोर्ट)
Also Read: Pawan Singh News: भोजपुरी स्टार पवन सिंह के घर पर चोरों ने हाथ किया साफ, लाइसेंसी राइफल छोड़ लाखों के सामान ले भागे