बिहार के 8 लाख कर्मचारियों को दिवाली से पहले मिलेगा वेतन, जानें कब मिलेगी सैलरी

Good News: दिवाली से पहले बिहार के 8 लाख सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है. आइये जानते हैं कर्मचारियों के खाते में कब सैलरी आएगी.

By Paritosh Shahi | October 16, 2024 4:27 PM
an image

सरकारी या निजी कंपनियों में काम करने वाले लोगों को उम्मीद रहती है कि त्योहारी सीजन में सैलरी जल्दी मिले. कई निजी कंपनियों में कर्मचारियों को दिवाली बोनस के साथ सैलरी भी दी जाती है ताकि वो अपने परिवार के साथ अच्छे से त्योहार मना सके. इसी कड़ी में बिहार के लाखों कर्मचारियों के लिए भी अच्छी खबर है. खबर आ रही है कि जल्द ही वित्त विभाग इस आदेश जारी कर सकता है. हालाँकि, बोर्ड, निगम और अकादमियों में काम करने वाले लोगों को भी वेतन मिलेगी, इस बात पर संशय है. बता दें कि इस महीने के अंत में धनतेरस, दिवाली और छठ महापर्व जैसा त्योहार है. ऐसे में बिहार के कर्मचारियों को उम्मीद है कि उनकी दिवाली फीकी नहीं होगी और समय से पहले सैलरी आ जाएगी.

कब आ सकती है सैलरी

इस बार दिवाली अक्टूबर महीने की आखिरी तारीख को है. सामान्य तौर पर भी सरकारी कर्मियों को वेतन उनके बैंक खाते में 29-30 को चला जाता है. मगर पर्व के मौके पर सरकार अपने कर्मचारियों के लिए विशेष आदेश के जरिये समय से पहले भी वेतन जारी करती रही है.

इस कर्मचारियों का वेतन संशय में

एक तरफ दिवाली के मौके पर सरकारी कर्मचारियों को तय समय से पहले सैलरी मिलने की उम्मीद है तो दूसरी तरफ राज्य के कई बोर्ड, निगम और अकादमियों के कर्मचारी को वेतन मिलेगी या नहीं इस बात पर संशय है. इस पीछे कारण यह बताया जा रहा है कि राज्य के अधिकतर बोर्ड, निगम या अकादमियों के कर्मियों को अन्य सरकारी महकमों की तरह वेतन आयोग का लाभ नहीं मिलता है, उन्हें कम वेतन भी मिलता है. वेतन मिलने में देरी भी होती है. कई जगह सेवानिवृत्त कर्मियों को वेतन नहीं मिला है.

इसे भी पढ़ें: बालू व्यवसायी को लाइसेंस के लिए देने होंगे पांच हजार से दो लाख रुपये, जानें डिटेल्स

Bihar Cabinet: कोसी-मेची लिंक नदी के लिए 14.16 करोड़ रुपये मंजूर, 21644 घरों में बिजली, मोकामा में नया ITI

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version