Good News: राजगीर में फोरलेन बनने का काम अब होगा तेज, इन जगहों पर एलिवेटेड रोड भी बनेंगे…
Good News: बिहार के राजगीर में फोरलेन बनने का काम अब तेजी से होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा इसे लेकर आदेश जारी कर दिया गया है. बता दें कि, प्रस्तावित पथ के एलायनमेंट में पड़नेवाले रेलवे लाइन के ऊपर एलिवेटेड सड़क बनाई जायेगी. जिससे लोगों को खास सहूलियत मिलेगी.
By Preeti Dayal | May 18, 2025 10:09 AM
Good News: बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा का चुनाव होने वाला है. चुनावी साल में लगातार बिहार की जनता को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से नई-नई सौगात दी जा रही है. इसी क्रम में अब राजगीर में फोरलेन बनने का काम भी तेज हो जाएगा. दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सालेपुर-नरसंडा-तेलमर-करौटा पथ का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों को कई आदेश दिए गए.
यहां बनेगा एलिवेटेड रोड
खास बात यह बताई जा रही है कि, प्रस्तावित पथ के एलायनमेंट में पड़नेवाले रेलवे लाइन के ऊपर एलिवेटेड रोड बनाई जायेगी. जिससे लोगों को इंतजार नहीं करना पड़ेगा और उन्हें आवागमन करने में सहूलियत होगी. बता दें कि, नालंदा जिला अन्तर्गत प्रस्तावित सालेपुर से राजगीर बुद्ध सर्किट फोर लेन पथ निर्माण के एलायनमेंट का स्थल निरीक्षण करने के बाद सीएम नीतीश ने अधिकारियों को आदेश दिए. सालेपुर से राजगीर टू लेन सड़क को फोरलेन के रूप में चौड़ीकरण किया जायेगा, जिससे लोगों को बड़ी सहूलियत मिलेगी.
लोगों को सुविधा मिलने के साथ समय की बचत
बता दें कि, सालेपुर-नरसंडा-तेलमर-करौटा पथ एसएच- 78 (बिहटा-सरमेरा) पथ से शुरू होकर सालेपुर-नरसंडा-तेलमर-करौटा होते हुए एनएच- 30 (पटना-मोकामा के जगदंबा स्थान मोड़) पर मिलता है. यह भी बता दें कि, यह सड़क लोगों के लिए राजगीर जाने के लिए एक वैकल्पिक मार्ग है. इस पथ का चौड़ीकरण होने से राजगीर जाने में लोगों को सहूलियत होगी और समय की बचत होगी. ऐसे में पटना से राजगीर जाने वालों को सुविधा मिलने के साथ-साथ समय की भी बचत होगी.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.