Gopal Khemka Murder: पटना के गांधी मैदान इलाके में मशहूर कारोबारी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या शुक्रवार की आधी रात को जिस शूटर ने की थी, पुलिस ने उसे सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. उमेश यादव नाम के शूटर ने गोपाल खेमका को गोली मारी थी. पुलिस की एसआइटी ने उसे मालसलामी स्थित उसके घर के पास से उठाया.
6 लोगों को पुलिस ने उठाया
छापेमारी में शूटर के घर से घटना में प्रयुक्त पिस्टल, कारतूस, दो फोन, बाइक और एक लाख नकद भी जब्त हुए. उसकी निशानदेही पर एक अपार्टमेंट में छापेमारी करके तीन लोगों को हिरासत में लिया गया. 6 लोगों को पुलिस ने अलग-अलग जगहों से उठाया है. सुपारी देकर गोपाल खेमका की हत्या करवायी गयी थी.
ALSO READ: Bihar Weather: बिहार में गर्मी झेलने हो जाइए तैयार, मानसून पस्त, 40 डिग्री के करीब पहुंचा तापमान
10 लाख की सुपारी देकर मर्डर कराने की बात आ रही सामने
पुलिस ने पटना और हाजीपुर में छापेमारी करके कुल 6 लोगों को उठाया है. इनमें एक व्यक्ति पर सुपारी देने का संदेह है. पुलिस ने आधिकारिक रूप से किसी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है. आज इस हत्याकांड का खुलासा हो सकता है. लेकिन जानकारी मिल रही है कि 10 लाख रुपए की सुपारी देकर गोपाल खेमका की हत्या करवायी गयी थी. जिसमें एक लाख रुपए शूटर उमेश को दिए गए थे. उमेश ने इस हत्याकांड में शामिल कई लोगों के नाम पुलिस के सामने उगले हैं.
बच्चे को स्कूल से लाने गया, पुलिस ने शूटर को उठाया
शूटर उमेश को पुलिस ने तब उठाया जब वो अपने बच्चे को स्कूल से लाने के लिए आया था. पुलिस की टीम सादी वर्दी में थी. जिसने उमेश को उठा लिया. उसके बाद उसकी निशानदेही पर उसके घर में छापेमारी हुई और हथियार भी बरामद किए गए.
एमएलसी का करीबी है शूटर उमेश यादव
दरअसल, बेऊर जेल में हुई छापेमारी के बाद पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे थे. शूटर के द्वारा की गयी हत्या सीसीटीवी में कैद हुई थी. सूत्र बताते हैं कि शूटर उमेश एक एमएलसी का करीबी है. गोपाल खेमका हत्याकांड का खुलासा पुलिस आज कर सकती है. जिसमें इस मर्डर केस से जुड़े कई राज बाहर आ सकते हैं.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान