गोपाल खेमका मर्डर: पटना में शूटर और लाइनरों ने पहले चाय पी, फिर इन अलग-अलग जगहों पर हुए थे तैनात…

Gopal Khemka Murder: पटना में कारोबारी गोपाल खेमका का मर्डर करने से पहले अपराधी दलदली में जुटे थे. तीनों ने एकसाथ चाय पी और उसके बाद अपने-अपने जगहों पर पहुंच गए. शूटर गोली मारकर फरार हो गया.

By ThakurShaktilochan Sandilya | July 7, 2025 7:33 AM
an image

Gopal Khemka News: पटना में कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या की गुत्थी सुलझाने में पुलिस जुटी हुई है. गोपाल खेमका की हत्या से पहले शूटर, लाइनर समेत तीन लोग दलदली रोड में जुंटे थे. तीनों ने एकसाथ चाय पी और फिर इसके बाद शूटर गोपाल खेमका की हत्या करने उनके आवास के गेट पर पहुंचा था. जहां उसने करीब 1 घंटे इंतजार किया और जब गोपाल खेमका कार से पहुंचे तो उनकी हत्या कर दी.

शूटर और लाइनरों ने एकसाथ चाय पी

गोपाल खेमका की हत्या से पहले शूटर और लाइनर एकसाथ चाय पीये और फिर अलग-अलग दिशा में चले गए. एक लाइनर बांकीपुर क्लब गया, जहां से देर रात को गोपाल खेमका को निकलना था. दूसरा बिस्कोमान भवन के आसपास मौजूद था. तीसरा शूटर था जो गोपाल खेमका के आवास के गेट पर उन्हें मारने के लिए तैनात था.

ALSO READ: कारोबारी गोपाल खेमका की शवयात्रा में फूल-माला लेकर पहुंचा था अपराधी, पटना पुलिस ने उठाया

कौन है शूटर?

शूटर का नाम विजय है जो बुद्धा कॉलोनी थाने में दर्ज एक हत्या के मामले में फरार है. हालांकि पुलिस का आधिकारिक बयान अभी नहीं आया है. पुलिस दावा कर रही है कि शूटर समेत इस घटना में लिप्त अपराधियों की पहचान हो गयी है. जल्द ही खुलासा किया जाएगा.

गोली मारकर इस रास्ते भागा शूटर…

गोपाल खेमकर को गोली मारने के बाद शूटर बाइक से जेपी गोलंबर से बिस्कोमान भवन होते हुए दादी मंदिर गली से निकलकर आगे गया. उसके बाद वहां से आगे बढ़कर वह जेपी गंगा पथ होकर फरार हो गया. पुलिस अब इन रूटों के सीसीटीवी कैमरे को खंगालने में जुटी है. पुलिस को बाइक का नंबर भी मिला है. घटना के दूसरे दिन पटना, फतुहा, आरा, हाजीपुर, सोनपुर से लेकर छपरा तक छापेमारी की गयी.

गोपाल खेमका का हुआ अंतिम संस्कार

रविवार को कारोबारी गोपाल खेमका का अंतिम संस्कार किया गया. उनकी बेटी और भतीजी समेत अन्य परिजन जो विदेश में रहते थे वो पटना पहुंचे. उनके आने का इंतजार किया जा रहा था. परिजनों के जुटने के बाद गोपाल खेमका की शवयात्रा निकाली गयी. गुलबी घाट पर उनका दाह-संस्कार किया गया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version