यात्रा की शुरुआत गोरखपुर से
वंदे भारत एक्सप्रेस हाई-स्पीड ट्रेन गोरखपुर से निकलकर मुजफ्फरपुर में रुकते हुए पटना पहुंचेगी. इस रूट का प्रस्ताव पूर्व मध्य रेलवे द्वारा तैयार किया गया है और इसे पूर्वोत्तर रेलवे के साथ साझा किया गया है ताकि संचालन में बेहतर तालमेल सुनिश्चित किया जा सके.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
समय और किराए की पूरी जानकारी
गोरखपुर से यह ट्रेन सुबह 6 बजे रवाना होगी. मुजफ्फरपुर में सुबह 10 बजे रुकेगी और पटना में सुबह 11 बजे पहुंचेगी. इस टाइम टेबल को इस तरह से तय किया गया है कि यात्रियों को न्यूनतम समय में अधिकतम सुविधा मिल सके.
किराया क्या होगा
पटना से गोरखपुर के बीच यात्रा करने वालों को ₹600 खर्च करने होंगे. मुजफ्फरपुर से गोरखपुर के बीच का टिकट ₹480 में मिलेगा. ये दरें वंदे भारत की प्रीमियम सेवाओं को ध्यान में रखते हुए तय की गई हैं और आम यात्रियों के लिए भी किफायती हैं.
इसे भी पढ़ें: बिहार के इन जिलों में 19 मई तक होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट
क्या-क्या सुविधा
वंदे भारत एक्सप्रेस आधुनिक तकनीक के लिए फेमस है. इस ट्रेन में यात्रियों को बेहतर सीटिंग अरेंजमेंट, कैटरिंग और साफ सफाई जैसी सुविधाएं मिलेंगी. नार्मल ट्रेनों की तुलना में यह ट्रेन कम समय में डेस्टिनेशन तक पहुंचाती है. यह ट्रेन उन लोगों के लिए लाभकारी होगी जो रोजाना या अक्सर गोरखपुर और पटना के बीच यात्रा करते हैं.
इसे भी पढ़ें: Bihar Bhumi: दाखिल- खारिज का आवेदन नहीं होगा खारिज, सिर्फ रखना होगा इन बातों का ख्याल