निजी मेडिकल कॉलेजों की 50 फीसदी सीटों पर सरकारी मेडिकल कॉलेजों जितनी ही फीस

बिहार सरकार ने सेल्फ फंडेड मेडिकल कॉलेजों और डीम्ड यूनिवर्सिटीज को निर्देश दिया कि वे अपनी 50 फीसदी सीटों पर सरकारी मेडिकल कॉलेजों जितनी ही फीस वसूलेंगे.

By ANURAG PRADHAN | July 30, 2025 6:11 PM
an image

-निजी की 1350 एमबीबीएस सीटों में से 675 सीटों पर सरकारी मेडिकल कॉलेजों का फीस स्ट्रक्चर होगा लागू

बिहार सरकार ने सेल्फ फंडेड मेडिकल कॉलेजों और डीम्ड यूनिवर्सिटीज को निर्देश दिया कि वे अपनी 50 फीसदी सीटों पर सरकारी मेडिकल कॉलेजों जितनी ही फीस वसूलेंगे. बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइबी) ने सीट मैट्रिक्स भी जारी कर दी है. बीसीइसीइबी के ओएसडी अनिल कुमार सिन्हा ने कहा है कि नौ निजी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की कुल 1350 सीटें उपसब्ध हैं, जिनमें से 675 सीटों पर सरकारी मेडिकल कॉलेजों का फीस स्ट्रक्चर लागू होगा. सरकार ने इसी सत्र से इसे लागू करने को कहा है. सीट मैट्रिक्स में भी इसे दिखाया गया है. सीट मैट्रिक्स वेबसाइट पर अपलोड कर दी गयी है. राज्य के सभी सेल्फ फंडेड मेडिकल कॉलेज और डीम्ड विश्वविद्यालय अपनी 50 फीसदी सीटों पर सरकारी कॉलेजों के हिसाब से फीस लेंगे. राज्य के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस कोर्सेज में एडमिशन के वक्त 40,800 रुपये की फीस ली जायेगी. राज्य में 12 गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल हैं.

मेरिट के अनुसार मिलेगी निजी कॉलेजों की सीट

राज्य की 85 प्रतिशत एमबीबीएस सीटों पर एडमिशन के लिए बीसीइसीइबी ने रजिस्ट्रेशन व च्वाइस फिलिंग की तिथि जारी कर दी है. स्टूडेंट्स चार अगस्त तक च्वाइस फिलिंग कर सकते हैं. रैंक व मेरिट के अनुसार ही निजी कॉलेज की सीट आवंटित की जायेगी. मेरिट के अनुसार से ही स्टूडेंट्स को प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की 50 प्रतिशत सीटों पर सरकारी दर से एडमिशन का मौका मिलेगा. स्टूडेंट्स मेरिट के अनुसार च्वाइस फिलिंग कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version