पटना. भाकपा माले के राज्य सचिव कुणाल ने एनडीए सरकार की हालिया घोषणाओं को चुनावी दबाव में की गयी घोषणाएं बताते हुए तीखी आलोचना की है. उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जीविका कार्यकर्ताओं के मानदेय, महिला समूहों के कर्ज और निर्धन परिवारों को दो लाख रुपये की सहायता जैसे मुद्दों पर सरकार का रवैया गंभीर न होकर, केवल लोगों को भ्रमित करने का प्रयास है. उन्होंने कहा कि यह न केवल मजाक है, बल्कि संघर्षरत कार्यकर्ताओं के घावों पर नमक छिड़कने जैसा है. उन्होंने पूछा कि सरकार को यह बताना चाहिए कि बढ़ा हुआ मानदेय राज्य सरकार देगी या यह राशि जीविका समूहों पर ही डाल दी जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें