संवाददाता, पटना बिहार राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड की 76वीं वार्षिक आमसभा रविवार को पटना के एक होटल में हुई. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि राज्य में सहकारिता के माध्यम से केवल 24 लाख लोग ही जुड़े हैं. कम से कम एक करोड़ लोगों को जोड़ा जाये. प्रधानमंत्री के निर्देश पर अमृत सरोवर का भी निर्माण लगभग सभी जिले में हुआ है. इसको और आगे बढ़ाना चाहिए. कृषि सहकारी एवं पशुपालन तीनों को एक साथ जोड़ा जाये. कहा कि मत्स्यपालन के क्षेत्र में बिहार राज्य के पास बहुत सारी संभावनाएं. पड़ोसी राज्य झारखंड में आज भी मछली के क्षेत्र में लगभग 70 फीसदी डिफिसिट है, जो हमारे व्यवसाय के दृष्टिकोण से काफी अच्छा है. सरकारी राशि सहकारी बैंकों में रखने का आश्वासन दिया. वहीं, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि कृषि विभाग से जो सहयोग की जरूरत पड़ेगी, पूरी उदारता के साथ हमलोग मदद करेंगे. राज्य में कृषि के विकास के लिए सहकारिता प्रक्षेत्र की भूमिका का भी विस्तार हुआ है. सहकारिता संस्कृति का अभिन्न अंग : प्रेम कुमार: सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि सहकारिता हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है. आर्थिक रूप से सशक्त राष्ट्र निर्माण में सहकारिता की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है. वर्ष 2024-25 में बैंक को 78 करोड़ का शुद्ध लाभ बैठक की अध्यक्षता करते हुए बैंक के अध्यक्ष रमेशचंद्र चौबे बताया कि वर्ष 2024-25 में बैंक को 78 करोड़ का शुद्ध लाभ हुआ है. कार्यक्रम को एनसीसीएफ व बिस्कोमान अध्यक्ष विशाल सिंह, विधायक डॉ जितेंद्र कुमार व विनय कुमार, निबंधक सहयोग समितियां अंशुल अग्रवाल ने भी संबोधित किया. मौके पर अभय कुमार सिंह अपर सचिव, अपर निबंधक ,प्रभात कुमार, संयुक्त निबंधक पटना प्रमंडल, बैंक के प्रबंध निदेशक मनोज सिंह मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें