पटना. ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा है कि अपराध के विरुद्ध नीतीश सरकार की नीति शुरुआत से ही जीरो टॉलरेंस की रही है. आपराधिक घटनाओं पर प्रशासन की त्वरित कार्रवाई और समय पर उद्भेदन, शासन की संवेदनशीलता और जनसुरक्षा के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं. मंत्री अशोक चौधरी ने यह बातें शुक्रवार को जदयू प्रदेश मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहीं. इस दौरान मंत्री अशोक चौधरी ने विपक्ष पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि जिनके पास स्वयं की कोई जनकल्याणकारी उपलब्धि नहीं है, वे केवल सस्ती लोकप्रियता के लिए हमारे नेता नीतीश कुमार पर व्यक्तिगत टिप्पणियां करते हैं. ऐसे लोगों को जनता चुनाव में करारा जवाब देगी.
संबंधित खबर
और खबरें