Bihar Budget 2025: बजट में बिहार सरकार ने युवाओं को दी बंपर भर्ती की सौगात, इतने पदों पर जल्द शुरू होगी बहाली 

Bihar Budget 2025: बिहार के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी. बजट 2025-26 में नीतीश सरकार ने 1.40 लाख नई नौकरियों की घोषणा की है. विभिन्न विभागों में रिक्त पदों पर जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी. इससे लाखों युवाओं को रोजगार मिलने की उम्मीद है, जिससे उनका भविष्य उज्ज्वल होगा.

By Anshuman Parashar | March 4, 2025 11:20 AM
an image

Bihar Budget 2025: बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने 2025-26 के बजट में युवाओं को एक बड़ा तोहफा दिया है. इस बजट में 1.40 लाख नए पदों पर भर्ती की घोषणा की गई है, जिससे लाखों युवाओं को रोजगार मिलने की उम्मीद है.

सरकारी नियुक्तियों में बड़ा इजाफा, नई भर्तियों की प्रक्रिया शुरू

राज्य सरकार ने बजट में यह साफ कर दिया है कि नए वित्तीय वर्ष में रिक्त पदों पर नियमित नियुक्ति करने के लिए विभिन्न आयोगों को अधियाचन भेजे जा चुके हैं. इसके बाद जल्द ही बहाली की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. इससे पहले, 2024-25 में कुल 4,27,866 पदों पर नियुक्तियां की जा चुकी हैं.

72 हजार पद होंगे खाली, पहली तिमाही में आएगी अधिसूचना

सरकारी सेवकों के अवकाश ग्रहण करने के कारण 2025-26 की पहली तिमाही में विभिन्न विभागों में 72 हजार पद रिक्त हो रहे हैं. इसे लेकर जल्द ही अधिसूचना जारी की जाएगी, जिससे योग्य उम्मीदवारों को नौकरी के अवसर मिलेंगे.

सरकारी नौकरी पाने वालों की संख्या 12 लाख तक पहुंच सकती है

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, अब तक 7.17 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी मिल चुकी है. यदि रिक्तियों को भरने की प्रक्रिया तय समय पर पूरी होती है, तो यह संख्या चालू वित्तीय वर्ष में 10 लाख के बजाय 12 लाख तक पहुंच सकती है.

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: अब मिले एक जैसे दो वोटर आईडी कार्ड नंबर, विवाद शुरू

इन विभागों में मिलेंगी नौकरियां

राज्य सरकार की ओर से सबसे अधिक भर्तियां शिक्षा, गृह, राजस्व एवं भूमि सुधार, जल संसाधन, खेल समेत अन्य विभागों में की जा रही हैं. वहीं, अब सरकार 2.34 लाख नए पदों पर नियुक्ति की तैयारी कर रही है, जिसके लिए जल्द ही विभिन्न आयोगों को अधियाचन भेजा जाएगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version