NTPC Barh में 76वें गणतंत्र दिवस का भव्य आयोजन, पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का भी हुआ आयोजन
NTPC Barh: एनटीपीसी बाढ़ में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह बड़े स्तर पर मनाया गया. एनटीपीसी गीत का गायन हुआ और माननीय मुख्य अतिथि ने प्रेरणादायक संबोधन दिया.
By Prashant Tiwari | January 26, 2025 6:23 PM
NTPC Barh: 26 जनवरी 2025 को एनटीपीसी बाढ़ में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया. इस अवसर पर एनटीपीसी बाढ़ के सभी कर्मचारी और उनके परिवारजन भारी संख्या में उपस्थित रहे. समारोह का आयोजन नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में किया गया. स्टेडियम में सुबह 9:00 बजे मुख्य अतिथि जी श्रीनिवास राव, बाढ़ परियोजना प्रमुख ने ध्वजारोहण किया.
क्या-क्या कार्यक्रम हुआ
नोट्रे डेम अकादमी के बच्चों ने राष्ट्रगान प्रस्तुत किया, जिसके बाद मुख्य अतिथि ने परेड निरीक्षण किया. इसके पश्चात एनटीपीसी गीत का गायन हुआ और माननीय मुख्य अतिथि ने प्रेरणादायक संबोधन दिया. फिर अनंत आकाश में गुब्बारों ने उड़ान भरी और इसके बाद पुरस्कार वितरण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया.
बाल भवन और नोट्रे डेम अकादमी के बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसने सभी उपस्थितजनों का दिल जीत लिया. सीआईएसएफ के फायर बिंग ने पानी से तिरंगे की छवि बना कर इस कार्यक्रम को अति रमणीक बना दिया. इसके अलावा सर्विस बिल्डिंग स्टेज 2 में श्रीकांत केरहालकर, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) द्वारा ध्वजारोहण किया गया.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.