अनुपम कुमार, पटना : बिहटा एयरपोर्ट पर पैरेलल टैक्सी ट्रैक के लिए 17 एकड़ जमीन के अधिग्रहण को राज्य सरकार की मंजूरी मिल गयी है. अब जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी और अगले छह महीने में मुआवजे का भुगतान कर अधिग्रहण प्रक्रिया को पूरा कर लिया जायेगा. शर्फुद्दीनपुर में इसके लिए जमीन का अधिग्रहण होगा, जो यात्री टर्मिनल के निर्माण के लिए अधिगृहीत 108 एकड़ भूमि के दक्षिण में है. इस भूखंड पर 30 पक्का मकान, एक प्राथमिक विद्यालय व एक मंदिर बना है. जमीन के अधिग्रहण में संरचना को छोड़ कर 10.34 करोड़ रुपये खर्च होने की संभावना है.
संबंधित खबर
और खबरें