BPSC Re-Exam: 4 जनवरी को होने वाली परीक्षा के लिए गाइडलाइन्स जारी, भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगा एग्जाम

BPSC Re-Exam: पटना में 4 जनवरी को बीपीएससी की पुनर्परीक्षा आयोजित होगी. परीक्षा बिना किसी परेशानी के सम्पन्न हो इसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारी कर ली है. पुनर्परीक्षा के लिए गाइडलाइन्स जारी कर दी गई है.

By Paritosh Shahi | January 2, 2025 7:52 PM
an image

BPSC Re-Exam: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा आयोजित एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा स्वच्छ, कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी कर ली है. इसके लिए पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों को तैनात किया जाएगा. पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह और वरि‍ष्‍ठ पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने गुरुवार को बताया कि यह पुनर्परीक्षा 4 जनवरी को एकल पाली में (दोपहर 12:00 से 2:00 बजे तक) होगी. पटना जिला में यह परीक्षा 22 विभिन्न केंद्रों पर होगी. इस परीक्षा से संबद्ध सभी उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा.

परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र के अंदर क्या-क्या नहीं ले जा सकते

पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों का प्रवेश सुबह 11 बजे तक होगा, उसके बाद किसी भी परिस्थिति में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. परीक्षा हॉल में वीक्षक पुनः परीक्षार्थियों की तलाशी कर आश्वस्त होंगे कि उनके पास कोई भी वर्जित सामग्री नहीं है. परीक्षा अवधि के बीच कोई भी परीक्षार्थी एवं वीक्षक कमरे से बाहर नहीं निकलेंगे. परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में मोबाइल, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रानिक पेन, पेजर, कलाई घड़ी इत्यादि जैसी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री तथा व्हाइटनर, ब्लेड ले जाना वर्जित है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

केंद्राधीक्षक को छोड़ किसी के पास नहीं रहेगा मोबाइल

पटना डीएम ने कहा कि केंद्रों पर परीक्षा के दौरान परीक्षा कार्य में शामिल कर्मियों के अतिरिक्त किसी अन्य व्यक्ति का प्रवेश पूरी तरह वर्जित रहेगा. परीक्षा केंद्रों के केंद्राधीक्षक को छोड़कर किसी भी वीक्षक या कर्मी के पास परीक्षा अवधि में मोबाइल नहीं होगा. केंद्राधीक्षक को सिर्फ कीपैड वाला एक मोबाइल लाने की अनुमति होगी. परीक्षा को कदाचारमुक्त सुनिश्चित कराने एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए 24 स्टैटिक दंडाधिकारियों-सह-प्रेक्षकों, 22 जोनल दंडाधिकारियों तथा सात उड़नदस्ता दल की प्रतिनियुक्ति की गई है. इनके साथ पुलिस पदाधिकारियों एवं सशस्त्र बलों को भी लगाया गया है. साथ ही जिला नियंत्रण कक्ष में 14 सुरक्षित दंडाधिकारियों को मुस्तैद होंगे.

इसे भी पढ़ें: BPSC Protest Video: प्रशांत किशोर के धरना स्थल पर पहुंचे पटना सिटी एसपी के रामदास, हो सकती है बड़ी कार्रवाई

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version