Khan Sir Marriage: ‘शायद मैं उनके स्तर का नहीं…’, खान सर के रिसेप्शन में न बुलाए जाने पर गुरु रहमान का छलका दर्द

Khan Sir Marriage: पटना के मशहूर शिक्षक खान सर की शादी जहां देशभर में चर्चा का विषय बनी हुई है, वहीं उनके पुराने साथी गुरु रहमान का दर्द अब सामने आया है. रिसेप्शन में आमंत्रण न मिलने से आहत गुरु रहमान ने मीडिया के सामने अपना दर्द बयां किया और भावुक होकर कहा- "शायद मैं उनके स्तर का नहीं..."

By Abhinandan Pandey | June 4, 2025 11:14 AM
an image

Khan Sir Marriage: पटना के चर्चित शिक्षक खान सर की शादी इन दिनों सुर्खियों में है. सोशल मीडिया पर रिसेप्शन की तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं. लेकिन इसी बीच पटना के एक और चर्चित शिक्षक गुरु रहमान का दर्द भी सामने आया है, जिसने इस खुशी के माहौल को भावुक मोड़ दे दिया है.

गुरु रहमान, जो कभी खान सर के बेहद करीबी माने जाते थे, इस बात से बेहद आहत हैं कि उन्हें खान सर के रिसेप्शन में आमंत्रित नहीं किया गया. मीडिया से बात करते हुए रहमान ने अपना दर्द साझा किया और कहा, “मैं बेइंतहा दर्द में हूं… उन्होंने कहा था कि दोनों भाई एक जैसे सूट पहनेंगे. मैंने डांस करने की भी बात कही थी.”

पत्नी और बच्चों के साथ इंतजार करते रहे गुरु रहमान

गुरु रहमान ने आगे बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी और बच्चों को भी तैयार रहने को कहा था कि शायद किसी समय बुलावा आ जाए. लेकिन पूरा दिन बीत गया, और रात 9 बजे तक वह आस लगाए बैठे रहे. उनका कहना है कि उन्हें बुलाया नहीं गया क्योंकि शायद वह खान सर के “स्तर” के नहीं हैं.

भावुक होते हुए रहमान ने कहा, “इतना दर्द है कि मैं तो बजरंबली से पूछ रहा हूं कि मैं इतना गरीब कैसे हो गया भाई.” उनकी यह पीड़ा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जहां लोग भावनाओं से भरी इस बात को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

फिलहाल खान सर की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं

एक तरफ जहां खान सर की शादी की चर्चा देशभर में हो रही है, वहीं गुरु रहमान जैसे शिक्षक की भावनात्मक प्रतिक्रिया ने इस खुशी के मौके को भावनाओं से जोड़ दिया है. लोगों का कहना है कि रिश्तों में भौतिक स्तर या लोकप्रियता का कोई स्थान नहीं होना चाहिए.

गुरु रहमान और खान सर दोनों ही पटना के प्रतिष्ठित शिक्षक रहे हैं और छात्रों के बीच खासे लोकप्रिय हैं. ऐसे में रहमान का ये बयान कई दिलों को छू रहा है. फिलहाल खान सर की ओर से इस विषय पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

Also Read: बिहार के इस जिले से हैं Khan Sir की पत्नी A.S. खान, जानिए क्या है उनका फैमिली बैकग्राउंड

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version