Haj Yatra 2025: बिहार के 937 हज यात्री कोलकाता से सऊदी अरब के लिए भरेंगे उड़ान, जानें राज्य से कितने लोग करेंगे मक्का-मदीना शहर का दीदार

Haj Yatra 2025: बिहार के 937 हज यात्री कोलकाता से सऊदी अरब के लिए उड़ान भरेंगे. कोलकाता से उड़ान भरने पर राज्य के हज यात्रियों को 1 लाख 30 हजार रुपये चुकाना होगा. हालांकि इस बार देश के अलग अलग एयरपोर्ट से बिहार से कुल 2385 हज यात्री मक्का और मदीना शहर का दीदार करेंगे.

By Radheshyam Kushwaha | April 23, 2025 5:30 AM
feature

अंबर/ पटना. हज 2025 के सफर पर बिहार के हज यात्री (Haj Yatra 2025) देश के अलग-अलग 10 इंबारेक्शन प्वाइंट यानी 10 विभिन्न राज्यों के एयरपोर्ट से सऊदी अरब के लिये उड़ान भरेंगे. राज्य के हज यात्री मंहगे फ्लाइट किराया से राहत पाने के लिये अपनी सुविधा अनुसार 10 अलग-अलग इंबारेक्शन प्वाइंट का चुनाव किया है. राज्य के हज यात्रियों को गया इंबारेक्शन प्वाइंट से उड़ान भरने पर 1 लाख 73 हजार रुपये चुकाना होगा. वहीं मुंबई इंबारकेशन प्वाइंट से उड़ान भरने पर 91 हजार रुपये ही चुकाना होगा.

कोलकाता से उड़ान भरने पर राज्य के हज यात्री

कोलकाता से उड़ान भरने पर राज्य के हज यात्रियों को 1 लाख 30 हजार रुपये चुकाना होगा. यही वजह है कि इस बार राज्य के हज यात्रियों ने गया इंबारकेशन प्वाइंट का चुनाव करने के बदले कोलकाता, दिल्ली, मुंबई आदि इंबारकेशन प्वाइंट का चुनाव किया है. इस बार राज्य के सबसे अधिक 947 हज यात्री कोलकाता इंबारकेशन प्वाइंट का चयन किया है. वहीं दिल्ली से 743, मुंबई से 321, गया से 273, लखनऊ से 54, बेंगालुरु से 22, हैदराबाद से 13, अहमदाबाद से 11, नागपुर से 7 और चेन्नई से 2 हज यात्री सऊदी अरब के लिये उड़ान भरेंगे. हज 2025 के सफर पर बिहार से कुल 2385 हज यात्री मक्का और मदीना शहर का दीदार कर हज के आरकानों को पूरा करेंगे.

देश के इस इंबारकेशन प्वाइंट से उड़ान भरने पर हज यात्रियों को चुकाना होगा इतना किराया

इंबारकेशन प्वाइंटएयर फेयर प्लस जीएसटीएयरपोर्ट टैक्स चार्जकुल एयर फेयर
अहमदाबाद89, 905.205,975.4795,880.67
बेंगालुरू95,079.608,903.801,03,983.40
भोपाल1,39,893.605,650.931,45,544.53
कालिकट1,35,828.005,645.931,41,473.93
चेन्नई1,00,161.604,796.551,04,958.15
कोचिन्न93,231.604,654.5597,886.15
दिल्ली88,611.6010,018.7598,630.35
गया1,64,934.00 8,179.811,73,113.81
गुवाहाटी1,55,694.009,057.811,64,751.81
हैदराबाद89,905.2011,635.751,01,540.95
इंदौर1,22,984.405,597.931,28,582.33
जयपुर94,802.406,258.931,01,061.33
कानपुर94,248.006,893.931,01,141.93
कोलकाता1,16,886.0012,511.491,29,397.49
लखनऊ99,699.608,880.801,08,580.40
मुंबई80,757.6010,086.7590,844.35
नागपुर1,02,009.605,494.471,07,504.07
श्रीनगर1,53,291.608,703.811,61,995.41

Also Read: Bihar News: किसानों को सुलभ और सस्ते दर पर पानी पहुंचाने के लिए बन रहा एक्शन प्लान, जानें कैसे काम करेगी एम कैट विधि

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version