मनेर. रविवार को मनेर के हल्दी छपरा स्थित बने श्मशान घाट बाढ़ के पानी से पूरी तरह से डूब चुका है. जिसके कारण मनेर सहित अन्य जगहों से अंतिम संस्कार करने के लिए आने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. छिहत्तर गांव जाने वाली सड़क मार्ग गंगा नदी के जलस्तर बढ़ने के बाद बाढ़ के पानी से डूब गयी है. जिसे लेकर लोगों ने प्रशासन से नाव चलाने की मांग की है. अदल चक गांव का संपर्क भी भंग हो चुका है. लोग जैसे तैसे बाजार में सामान या जरूरत की खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं. इसलामगंज, महावीर टोला, धजवा टोला, नयका टोला का निचले इलाके के घर भी बाढ़ के पानी घिर गया. निचले इलाके में बसे घरों के लोग सुरक्षित स्थान की ओर चले गये हैं. पश्चिमी दियारा जाने वाले तिवारी टोला स्थित पल के पास सड़क बाढ़ के पानी से डूब गयी है. इससे भवानी टोला, रामपुर दियारा, हुलासी टोला और प्रेमटोला गांव के लोग प्रभावित है.
आफत : दियारे में फैला पानी
संबंधित खबर
और खबरें