बाढ़ के पानी में डूबा हल्दी छपरा श्मशान घाट

patna news: मनेर. रविवार को मनेर के हल्दी छपरा स्थित बने श्मशान घाट बाढ़ के पानी से पूरी तरह से डूब चुका है.

By VIPIN PRAKASH YADAV | July 21, 2025 12:54 AM
an image

मनेर. रविवार को मनेर के हल्दी छपरा स्थित बने श्मशान घाट बाढ़ के पानी से पूरी तरह से डूब चुका है. जिसके कारण मनेर सहित अन्य जगहों से अंतिम संस्कार करने के लिए आने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. छिहत्तर गांव जाने वाली सड़क मार्ग गंगा नदी के जलस्तर बढ़ने के बाद बाढ़ के पानी से डूब गयी है. जिसे लेकर लोगों ने प्रशासन से नाव चलाने की मांग की है. अदल चक गांव का संपर्क भी भंग हो चुका है. लोग जैसे तैसे बाजार में सामान या जरूरत की खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं. इसलामगंज, महावीर टोला, धजवा टोला, नयका टोला का निचले इलाके के घर भी बाढ़ के पानी घिर गया. निचले इलाके में बसे घरों के लोग सुरक्षित स्थान की ओर चले गये हैं. पश्चिमी दियारा जाने वाले तिवारी टोला स्थित पल के पास सड़क बाढ़ के पानी से डूब गयी है. इससे भवानी टोला, रामपुर दियारा, हुलासी टोला और प्रेमटोला गांव के लोग प्रभावित है.

आफत : दियारे में फैला पानी

दानापुर. गंगा का जलस्तर धीरे-धीरे घट रहा है. खतरे के निशान से मात्र तीन इंच बह रहा है. गंगा के उफान के कारण दियारे के निचले इलाकों में सोन-सोता के जरिये गंगा का पानी फैलाने लगा है. दियारा के निचले और तटवर्ती इलाका जलमग्न हो गया है. सैकड़ों बीघे में लगी फसल डूब गयी. किसान परेशान नजर आ रहे हैं. दियारे की छह पंचायतों के दर्जनों गांव बाढ़ के पानी से घिर चुके हैं. बाढ़ प्रभावित लोगों की शिकायत है कि उन लोगों के बीच अभी तक प्रशासन स्तर पर कोई राहत, बचाव कार्य शुरू नहीं किया गया है. रविवार को शाम में देवनानाला पर गंगा का जलस्तर 166.50 फुट रिकॉर्ड दर्ज किया गया. कनीय अभियंता नीतीश कुमार ने बताया कि गंगा के जलस्तर धीरे-धीरे घट रहा है. खतरे के निशान से तीन इंच नीचे बह रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version