पटना के मशहूर हरि लाल मिष्ठान भंडार का मालिक गिरफ्तार, IT रेड में घर से मिली महंगी विदेशी शराब

IT Raid: पटना के मशहूर हरि लाल मिष्ठान भंडार के मालिक संदीप कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गुरुवार को इनकम टैक्स (IT) विभाग की छापेमारी के दौरान उनके बुद्धा कॉलोनी स्थित हरि निवास से महंगी विदेशी शराब बरामद हुई.

By Abhinandan Pandey | March 21, 2025 7:17 AM
an image

IT Raid: पटना के प्रतिष्ठित हरि लाल मिष्ठान भंडार के मालिक संदीप कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गुरुवार को इनकम टैक्स (IT) विभाग की टीम ने शहर के कई ठिकानों पर छापेमारी की, जिसमें बुद्धा कॉलोनी स्थित हरि वीला से महंगी विदेशी शराब बरामद हुई. बिहार में शराबबंदी लागू होने के बावजूद संदीप के घर से शराब मिलने के बाद प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है.

IT रेड के दौरान हुआ खुलासा

इनकम टैक्स विभाग की टीम कर चोरी के मामलों की जांच कर रही थी. इस दौरान, बुद्धा कॉलोनी थाना पुलिस को सूचना दी गई कि छापेमारी में विदेशी शराब मिली है. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, शराब जब्त की और संदीप कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. पूछताछ के बाद पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी की पुष्टि कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार, शराब घर की अलमारी में रखी हुई थी. जब अधिकारी घर की तलाशी ले रहे थे तभी उनकी नजर शराब की बोतलों पर पड़ी. यह देखकर अधिकारी भी चौंक गए. फिर स्थानीय थाने को इस बात की सूचना दी गई.

बता दें कि इस मशहूर मिठाई दुकान पर टैक्स चोरी का मामला चल रहा है. दो महीने पहले जनवरी में भी आयकर विभाग की टीम ने पटना के 14 ठिकानों के साथ सीवान में भी छापेमारी की थी.

आगे क्या होगा?

बुद्धा कॉलोनी थाने के सब-इंस्पेक्टर राणा कुमार ने बताया कि “इनकम टैक्स की टीम हरि निवास में छापेमारी कर रही थी. वहां से शराब मिलने के बाद हमने तत्काल कार्रवाई की. आगे की जांच जारी है, जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनकी जानकारी दी जाएगी.”

Also Read: बिहार विधानसभा में मोबाइल यूज करने पर भड़के सीएम नीतीश, स्पीकर से की कार्रवाई की मांग

पटना के व्यापारी वर्ग में हड़कंप

बता दें कि हरि लाल मिष्ठान भंडार पटना की प्रतिष्ठित मिठाई दुकानों में से एक है, जिसकी शहरभर में कई शाखाएं हैं. इनकम टैक्स की इस कार्रवाई के बाद व्यापार जगत में खलबली मच गई है. विभाग आय और टैक्स विवरण की गहन जांच कर रहा है ताकि कर चोरी से जुड़े सबूत जुटाए जा सकें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version