Patna News : 21 वार्डों में शुरू होंगे हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, डॉक्टर तैनात

पटना स्मार्ट सिटी द्वारा बनाये गये जनसुविधा केंद्रों में ‘हेल्थ सेंटर’ शुरू होने जा रहे हैं. इसके लिए डॉक्टरों की पोस्टिंग कर दी गयी है.

By SANJAY KUMAR SING | June 23, 2025 1:44 AM
an image

संवाददाता, पटना : पटना स्मार्ट सिटी द्वारा लोगों की सहूलियत के लिए बनाये गये जनसुविधा केंद्र लंबे समय से बंद हैं. लेकिन, अब इनका उपयोग करने का फैसला लिया गया है. शहरवासियों को अब अपने वार्ड में ही बेहतर व नि:शुल्क प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी. इसके लिए अब 21 जन सुविधा केंद्रों में ‘अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर’ की शुरुआत की जा रही है. इन केंद्रों में डॉक्टरों की पोस्टिंग पूरी कर ली गयी है और जल्द ही ओपीडी सेवा शुरू की जायेगी. इन केंद्रों में सर्दी-खांसी बुखार जैसे सामान्य रोगों के इलाज से लेकर मातृ-शिशु देखभाल, मुफ्त जांच व दवा की सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी. पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड के एमडी ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि सभी तैयारियां जल्द पूरी की जाएं. इन स्वास्थ्य केंद्रों के शुरू होने से सिविल अस्पतालों पर भीड़ कम होगी और लोगों को इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा.

इन सेंटरों पर ये मिलेंगी सेवाएं

1.प्राथमिक इलाज:

2.मातृ एवं शिशु देखभाल:

3.नि:शुल्क जांच और दवा वितरण:

4.स्वास्थ्य जागरूकता:

यहां खुलेंगे ये सेंटर

8. मीठापुर बस स्टैंड, गेट नंबर-39. बीएन राज पथ, , कदम कुआं10. नगर निगम यूनियन ऑफिस, खेतान मार्केट11. एससी-एसटी काॅलोनी, काजीपुर12. पानी टंकी, भूतनाथ रोड 13. वेस्ट ऑफ एससीआरटी, महेंदू

19. शिव मंदिर के पीछे, दीदारगंज 20. बाबूगंज, पानी टंकी21. शहाद्रा, पटना सिटी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version