संवाददाता, पटना : पटना स्मार्ट सिटी द्वारा लोगों की सहूलियत के लिए बनाये गये जनसुविधा केंद्र लंबे समय से बंद हैं. लेकिन, अब इनका उपयोग करने का फैसला लिया गया है. शहरवासियों को अब अपने वार्ड में ही बेहतर व नि:शुल्क प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी. इसके लिए अब 21 जन सुविधा केंद्रों में ‘अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर’ की शुरुआत की जा रही है. इन केंद्रों में डॉक्टरों की पोस्टिंग पूरी कर ली गयी है और जल्द ही ओपीडी सेवा शुरू की जायेगी. इन केंद्रों में सर्दी-खांसी बुखार जैसे सामान्य रोगों के इलाज से लेकर मातृ-शिशु देखभाल, मुफ्त जांच व दवा की सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी. पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड के एमडी ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि सभी तैयारियां जल्द पूरी की जाएं. इन स्वास्थ्य केंद्रों के शुरू होने से सिविल अस्पतालों पर भीड़ कम होगी और लोगों को इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा.
संबंधित खबर
और खबरें