पीयू मनोविज्ञान विभाग में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
पटना विश्वविद्यालय मनोविज्ञान विभाग में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया.
By ANURAG PRADHAN | April 24, 2025 10:01 PM
पटना.
पटना विश्वविद्यालय मनोविज्ञान विभाग में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. स्वास्थ्य जांच शिविर में मुख्य रूप से लंबाई, वजन, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर तथा ब्लड समूह का आकलन किया गया, जिसमें विभाग के सभी शिक्षक कर्मचारी सहित स्नातकोत्तर के लगभग 20 विद्यार्थी उपस्थित रहे. विभागाध्यक्ष डॉ शिव सागर प्रसाद के देखरेख में डॉ संजीव कुमार गुप्ता एवं मलिक लेबोरेट्री एवं शृंखला डायग्नोस्टिक के जांच विशेषज्ञ धीरज एवं मंटू ने सभी का सफलतापूर्वक जांच कर जांच प्रतिवेदन विभागाध्यक्ष को सौंपा. कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ संतोष कुमार ने सभी का स्वागत व परिचय कराया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ शिव सागर प्रसाद ने जांच शिविर की आवश्यकता, महत्ता और कार्यक्रम आयोजन के उद्देश्यों व प्रयासों को रेखांकित किया. मौके पर डॉ निरूपा लक्ष्मी, डॉ रानी रंजन साह, सुमन कुमार, जीवन कुमार, राजू कुमार के साथ अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.