Health Report : बिहार में बूढ़े से ज्यादा युवा हो रहे बीमार, स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कई खुलासे
Health Report : बिहार में पिछले एक माह में सरकारी अस्पतालों में कुल 25 लाख 91 हजार मरीज विभिन्न बीमारियों का इलाज कराने पहुंचे. इनमें सबसे अधिक 7 लाख 80 हजार मरीज 18 से 30 आयु वर्ग के थे.
By Ashish Jha | September 4, 2024 1:43 PM
Health Report : पटना. बिहार में बूढ़े से ज्यादा युवा बीमार हो रहे हैं. बिहार में सबसे अधिक संख्या में युवा बीमार हो रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में कई चौकानेवाले खुलासे हुए हैं. बिहार में लोगों की सेहत को लेकर तैयार इस रिपोर्ट के अनुसार बिहार में पिछले एक माह में सरकारी अस्पतालों में कुल 25 लाख 91 हजार मरीज विभिन्न बीमारियों का इलाज कराने पहुंचे. इनमें सबसे अधिक 7 लाख 80 हजार मरीज 18 से 30 आयु वर्ग के थे. यानी अस्पताल आनेवाले कुल मरीजों में करीब 30 फीसदी युवा हैं.
लड़कों से ज्यादा लड़कियां बीमार
विभिन्न बीमारियों से ग्रस्त होकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचनेवाले इन 7 लाख 80 हजार युवाओं में भी लगभग 5 लाख 20 हजार लड़कियां हैं, जो कुल युवा मरीजों का करीब 65 फीसदी है. स्वास्थ्य विभाग को जिलों से जुलाई माह की मिली रिपोर्ट के आधार पर यह खुलासा हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक जुलाई माह में 5 वर्ष तक के 2.5 लाख बच्चों को भी इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. रिपोर्ट मेंकहा गया है कि 19 लाख 33 हजार मरीजों को दवा लिखी गई. इनमें अधिकतर मरीजों को अस्पताल से मुफ्त दवा मिली.
सबसे अधिक विभिन्न तरह के दर्द की शिकायत वाले मरीज अस्पताल पहुंचे. ऐसे मरीजों की संख्या लगभग एक लाख 62 हजार बताई गई. बुखार से पीड़ित एक लाख 52 हजार लोग इलाज के लिए आए. शारीरिक कमजोरी वाले मरीजों की संख्या भी एक लाख से अधिक रही. डायरिया और कॉलरा जैसी बीमारियों की शिकायत लेकर 50 हजार से अधिक मरीज अस्पतालों में पहुंचे. 80 हजार मरीज घाव व चर्मरोग की शिकायत लेकर पहुंचे. 75 हजार लोग सर्दी की समस्या लेकर पहुंचे.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.