Heat Wave In Bihar: बिहार में जानलेवा हुई गर्मी, अब तक आठ लोगों की लू से मौत

Heat Wave In Bihar: बिहार में रिकार्ड तोड़ भीषण गर्मी जानलेवा बन चुकी है. पिछले 24 घंटे में भीषण गर्मी और लू के कारण आठ लोगों की मौत हो चुकी है.

By Ashish Jha | May 30, 2024 6:59 AM
feature

Heat Wave In Bihar: पटना. बिहार में प्रचंड गर्मी और चिलचिलाती धूप के कारण पिछले 24 घंटे के अंदर आठ लोगों की मौत हो चुकी है. मारनेवालों में एक महिला, एक किसान और एक दारोगा शामिल है. ये मौतें भोजपुर, रोहतास, गोपालगंज, औरंगाबाद, बेगूसराय और अरवल जिले में हुई. सबसे ज्यादा भोजपुर जिले में तीन लोगों की हीटवेव से जान चली गई. वहीं, गोपालगंज में भी नेपाल जा रहे एक पर्यटक ने बीच रास्ते में दम तोड़ दिया. मौसम विभाग ने गुरुवार को भी बिहार के कई जिलों में भीषण गर्मी और लू की चेतावनी जारी की है. ऐसे में लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है.

लू की चपेट में आने से दो लोगों की मौत

सासाराम में लू की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हुई है. वहां एक दारोगा और एक अज्ञात महिला की मौत हो गयी है. मृतक दारोगा की पहचान भोजपुर के नवादा निवासी देवनाथ राम के रूप में हुई है, जो नवगछिया के खरीक थाने में तैनात थे. इलेक्शन ड्यूटी के लिए वह डेहरी आए हुए थे. भीषण गर्मी और लू की वजह से दारोगा की मौत इंद्रपुरी थानाक्षेत्र में हो गयी. बताया जाता है कि चुनाव कैंप में रह रहे देवनाथ राम बुधवार को भीषण गर्मी के कारण कैंप में ही बेहोश हो गए. जिसके बाद वहां मौजूद उनके साथी पुलिसकर्मियों ने सब इंस्पेक्टर को इलाज के लिए रोहतास के एक अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया.

दो पर्यटक और एक जवान की मौत

वहीं, अरवल में चुनाव ड्यूटी के लिए अरुणाचल प्रदेश से आए हेड कांस्टेबल निक्कू अहुजा की भी मौत हो गई. उनकी ड्यूटी उत्क्रमित विद्यालय रामपुर चौरम में लगाई गई थी. इसी तरह, गोपालगंज में महाराष्ट्र के नासिक के रहने वाले एक पर्यटक की मौत लू लगने से हो गई. पर्यटकों के एक दल के साथ सोमनाथ आगरे (60) नेपाल के काठमांडू जा रहे थे. बरौली के मिर्जापुर बाजार के पास बस में सवार की तबीयत अचानक बिगड़ गई. गोपालगंज सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई. रोहतास जिले के करगहर बड़हरी बाजार में वृद्धा तेतरा देवी और औरंगाबाद के आंजन के शिवनारायण सिंह के अरुण सिंह की मौत हो गई. भोजपुर जिले में बीते 24 घंटे के भीतर लू से तीन लोगों की मौत हुई. जगदीशपुर, बड़हरा और गजराजगंज थाना इलाके में ये मौतें हुईं.

Also Read: Bihar Weather: बिहार में गर्मी ने तोड़ा 128 साल पुराना रिकार्ड, औरंगाबाद सबसे गर्म

भैंस चराने के दौरान आया लू की चपेट में

उधर, बेगूसराय में भी एक किसान की लू लगने से मौत हो गयी है. वह मवेशी को चराने के दौरान अचानक गिर पड़ा और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना बलिया थाना अंतर्गत ताजपुर पंचायत के सहदेवपुर की है. बताया जाता है कि किसान बुधवार की दोपहर भैंस चराने के लिए सहवेग दियारा गया हुआ था, तभी लू की चपेट में आकर गिर पड़ा. घटना की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में परिजन उसे अस्पताल अस्पताल ले गये. वहां डॉक्टर ने किसान को मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान बलिया थाना अन्तर्गत गोखले नगर विष्णुपुर वार्ड संख्या- 5 निवासी जय प्रकाश कुंवर के 53 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही बलिया थाने की पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version