लू की दस्तक, पूर्वी-पश्चिमी चंपारण, शिवहर और गोपालगंज में चलेगी गर्म हवा-

लू की दस्तक, पूर्वी-पश्चिमी चंपारण, शिवहर और गोपालगंज में चलेगी गर्म हवा-

By Mithilesh kumar | April 23, 2025 8:18 PM
an image

संवाददाता,पटना बिहार में गुरुवार से लू की दस्तक की आसार हैं. आइएमडी पटना के पूर्वानुमान के अनुसार पूर्वी-पश्चिमी चंपारण, शिवहर और गोपालगंज में लू का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा उत्तर-मध्य और दक्षिण बिहार में हॉट डे की आशंका है. इस तरह की मौसमी गतिविधि अगले 72 घंटे तक बनी रहने की संभावना है. आइएमडी के अनुसार बुधवार को राज्य में सबसे अधिक उच्चतम तापमान गया में 42.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसके अलावा पटना में इस सीजन का सबसे अधिक उच्चतम तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वाल्मीकिनगर, मोतिहारी, औरंगाबाद, शेखपुरा,गोपालगंज,बक्सर में 41 डिग्री के आसपास, मजफ्फरपुर , भोजपुर,छपरा, दरभंगा, जीरादेई,पूसा, विक्रमगंज और भागलपुर में पारा करीब 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. तुलनात्मक रूप में देखें तो बीते रोज मंगलवार की तुलना में उच्चतम तापमान में औसतन दो डिग्री पारा बढ़ा है. पूरे राज्य में उच्चतम तापमान 35 से 42.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जहां तक न्यूनतम तापमान का सवाल है पूरे राज्य में 21.3 से 28.5 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version