Bihar Weather: बारिश के बाद अब हीट वेव का कहर! बिहार के कई जिलों में 45°C तक पहुंचेगा पारा, अलर्ट जारी

Bihar Weather: बिहार में राहतभरी बारिश का दौर थमते ही गर्मी ने एक बार फिर अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए हीट वेव और भीषण गर्मी का अलर्ट जारी किया है. जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

By Abhinandan Pandey | May 7, 2025 6:55 AM
an image

Bihar Weather: बिहार में पिछले दस दिनों से राहत बनकर बरस रही बारिश अब थम चुकी है. सोमवार शाम से मंगलवार सुबह तक रुक-रुक कर हुई बारिश के बाद मौसम ने करवट ली है. मंगलवार को दिनभर राज्य के अधिकतर हिस्सों में बादल और धूप की लुकाछिपी देखी गई. ठंडी हवाओं ने लोगों को सुकून दिया और तापमान में भी उल्लेखनीय गिरावट आई. लेकिन, अब मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल चुका है और राहत के बाद अब चुनौती बढ़ने वाली है.

मौसम विभाग ने दी चेतावनी

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि अब बारिश की कोई संभावना नहीं है. इसके उलट, राज्य के अधिकांश हिस्सों में भीषण गर्मी और हीट वेव की स्थिति बनने जा रही है. मौसम विभाग के निदेशक आशीष कुमार के मुताबिक, आज से तापमान में तीव्र वृद्धि देखी जाएगी. अगले तीन दिनों के भीतर अधिकतम तापमान में 10 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है, जबकि रात के तापमान में भी 6 डिग्री तक का उछाल संभव है.

40 डिग्री के पार जाएगा तापमान

राज्य के कई जिलों में दिन का तापमान 40 से 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की आशंका है. मौसम विभाग ने 9 मई से लेकर 11 मई तक अलग-अलग जिलों में हीट वेव की चेतावनी जारी की है. 9 मई को बिहार के अधिकतर हिस्सों में हॉट डे रहेगा और येलो अलर्ट लागू रहेगा.

कई जिलों में जारी हुआ अलर्ट

10 मई को पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर और मधुबनी में लू चलने की संभावना जताई गई है. 11 मई को बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, गया, नवादा, जहानाबाद और अरवल में हीट वेव के कारण येलो अलर्ट जारी किया गया है.

सावधानी बरतने की सलाह

मौसम विभाग ने लोगों से दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक घर से बाहर निकलने से परहेज करने की सलाह दी है. खासकर बच्चों, बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों को हीट वेव से विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है. गर्मी के इस प्रकोप को देखते हुए सरकारी और निजी स्तर पर सावधानी जरूरी होगी.

Also Read: बिहार को जल्द मिलेगी तीसरी अमृत भारत ट्रेन, इस जिले से पंजाब का सफर होगा आसान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version