Bihar Rain Alert: बिहार के इन 20 जिलों में भयंकर बारिश का अलर्ट, ठनका और ओला की भी चेतावनी
Bihar Rain Alert: बिहार में मौसम ने करवट ली है. सोमवार को राज्य के 36 जिलों में तेज हवा और बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.
By Abhinandan Pandey | April 28, 2025 6:57 AM
Bihar Rain Alert: बिहार में भीषण गर्मी के बीच मौसम ने करवट ली है. सोमवार को राज्य के 36 जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विज्ञान केंद्र ने 20 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट और 17 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग ने चेतावनी दी है कि इस दौरान 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.
रविवार को मौसम के अचानक बदले मिजाज ने कई जिलों में तबाही भी मचाई. पटना, हाजीपुर और बगहा समेत कई हिस्सों में तेज हवा और बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से पटना और हाजीपुर में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए. घायलों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.
कई जिलों में बनी रहेगी तेज हवा और बारिश की स्थिति
मौसम विभाग के अनुसार, इस समय प्रदेश में पुरवा हवाएं सक्रिय हैं, जो नमी लेकर आ रही हैं. इसके चलते प्रदेश के अधिकतर इलाकों में मौसम में बदलाव हो रहा है. अगले दो दिनों तक यानी 30 अप्रैल तक बिहार के कई जिलों में तेज हवा और बारिश की स्थिति बनी रहेगी. इस दौरान अधिकतम तापमान 34 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.
मौसम विभाग की खास अपील
29 अप्रैल से हवाओं की रफ्तार में मामूली गिरावट आने की संभावना है, लेकिन बांका, भागलपुर, खगड़िया समेत उत्तरी बिहार के इलाकों में बारिश और बादलों की गरज बनी रहेगी. मौसम विभाग ने आम नागरिकों से खराब मौसम के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है और किसानों को फसल सुरक्षा के उपाय करने को कहा है.
बीते 24 घंटे कैसा रहा मौसम?
इधर, बीते 24 घंटे में पटना समेत कई जगहों पर तेज बारिश के साथ आंधी चली. वाल्मीकि नगर में ओलावृष्टि के साथ आंधी के दौरान एक बड़ा पेड़ गिरने से सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें कुछ लोग घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया. राज्य प्रशासन ने सभी जिलों को अलर्ट पर रहने और आपातकालीन स्थिति में त्वरित सहायता के निर्देश दिए हैं.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.