कांग्रेस के पोस्ट पर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा का तंज, कहा शहादत पर राजनीति नहीं करें

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने कहा कि “मैं कांग्रेस पार्टी के इस पोस्ट की कड़ी निंदा करता हूं. यह एक संवेदनशील मुद्दा है और विपक्ष की भी जिम्मेदारी बनती है कि वह इसकी गंभीरता को समझे. इस समय राजनीति करने की बजाय हमें देश की एकता और सुरक्षा को प्राथमिकता देनी चाहिए.

By RajeshKumar Ojha | April 29, 2025 9:47 PM
an image

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के लघु जल संसाधन मंत्री संतोष कुमार सुमन ने कांग्रेस द्वारा हाल ही में जारी ‘गायब’ पोस्ट पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जब देश 26 निर्दोष नागरिकों की शहादत पर शोक में डूबा है, तब कांग्रेस जैसे राष्ट्रीय दल का ‘गायब’ पोस्ट शर्मनाक, अमानवीय और पूरी तरह राजनीतिक अवसरवादिता का उदाहरण है.

उन्होंने आगे कहा कि, “मैं कांग्रेस पार्टी के इस पोस्ट की कड़ी निंदा करता हूं. यह एक संवेदनशील मुद्दा है और विपक्ष की भी जिम्मेदारी बनती है कि वह इसकी गंभीरता को समझे. इस समय राजनीति करने की बजाय हमें देश की एकता और सुरक्षा को प्राथमिकता देनी चाहिए.”

सुमन ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि देश जानता है कौन संकट के समय देश के साथ खड़ा होता है और कौन सिर्फ ट्विटर और प्रेस कॉन्फ्रेंस से राजनीति चमकाने में लगा रहता है. उन्होंने कहा, “जिन्हें खुद अपने नेता का ठिकाना नहीं पता, वे दूसरों को ‘गायब’ बता रहे हैं — यह हास्यास्पद ही नहीं, दुर्भाग्यपूर्ण भी है”

सुमन ने जोर देते हुए कहा कि कल जम्मू-कश्मीर विधानसभा में उमर अब्दुल्ला ने जिस तरह से संयम और गंभीरता से अपनी बात रखी, वही उदाहरण विपक्ष के अन्य दलों को भी अपनाना चाहिए. सुमन ने विपक्ष से अपील किये कि वे राष्ट्रहित के मुद्दों पर सरकार के साथ सहयोग करें और शहीदों की शहादत को राजनीतिक बहस का हिस्सा न बनाएं.

ये भी पढ़ें.. Expressway In Bihar: बक्सर से मोकामा की दूरी होगी कम, जेपी गंगा पथ को लेकर सीएम ने लिया बड़ा फैसला

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version