Hockey : राजगीर में आज से वीमेंस एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज, बिहार रचेगा इतिहास

Hockey : चैंपियंस ट्रॉफी का उद्घाटन सोमवार शाम 4:15 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रन शंकरन ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.

By Ashish Jha | November 11, 2024 7:32 AM
an image

Hockey : पटना. राजगीर में सोमवार से वीमेंस एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी के महामुकाबले का महा आगाज होगा. इसके लिए राजगीर खेल परिसर का हॉकी स्टेडियम पूरी तरह से तैयार है. खेल परिसर के साथ पूरे राजगीर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. चैंपियंस ट्रॉफी का उद्घाटन सोमवार शाम 4:15 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रन शंकरन ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. मेहमान टीमों और यहां आने वाले अतिथियों का भव्य स्वागत किया जायेगा.

बिहार इतिहास रचेगा

उन्होंने बताया कि चैंपियंस ट्रॉफी के उद्घाटन के साथ ही बिहार इतिहास रचेगा. बिहार में पहली बार अंतरराष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है. उन्होंने बताया कि उद्घाटन के मौके पर लाइट एंड साउंड की भी व्यवस्था की गयी है. इसके अलावा कला एवं संस्कृति विभाग की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा. इसके तहत बिहार के लोकगीतों की प्रस्तुति होगी. लोकगीतों के माध्यम से बिहार की संस्कृति, इसके पर्व और त्योहारों को दर्शाया जायेगा़

पूरा राजगीर रहेगा जगमग

रविंद्रन शंकरन ने बताया कि आयोजन दौरान पूरा राजगीर जगमग रहेगा़ पूरे शहर में दीवारों पर आकर्षक पेंटिंग की गयी है. जगह-जगह तोरण द्वार बनाये गये हैं. लाइटिंग की भी विशेष व्यवस्था है. उन्होंने बताया कि उद्घाटन के मौके पर देश-विदेश के मेहमानों को आमंत्रित किया गया है. सभी ने राजगीर आने के लिए सहमति दे दी है. विदेश से आने वाले खास मेहमानों में इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन के अध्यक्ष तैय्यब इकराम, एशियन हॉकी फेडरेशन के अध्यक्ष के अलावा हॉकी इंडिया के अध्यक्ष भी शामिल हैं.

गेट नंबर दो से दर्शकों को मिलेगा प्रवेश

स्टेडियम में दर्शकों के प्रवेश के लिए गेट नंबर दो निर्धारित किया गया है़ मैच शुरू होने से दो घंटा पहले गेट खुलेगा. पास पर बने क्यूआर कोड को स्कैन करने के बाद ही दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी.

सोनी स्पोर्ट्स टेन 1 पर होगा सीधा प्रसारण

वीमेंस एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी के मैचों का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स टेन 1 पर और लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव पर उपलब्ध होगी़ इसके अलावा भारत के सभी मैच डीडी स्पोर्ट्स पर भी प्रसारित किये जायेंगे़

टिकटजिनी एप पर पास की फ्री बुकिंग

मैच देखने के लिए दर्शक टिकटजिनी एप से फ्री में पास की बुकिंग कर सकते हैं. हर दिन दस बजे आधे घंटे के लिए एप पास की बुकिंग के लिए खुला रहेगा. एप पर दर्शक टिकट की स्थिति की भी जानकारी ले सकेंगे.

भारत का पहला मैच मलेशिया से

समय टीमें

12:15 जापान व कोरिया
14:30 चीन व थाईलैंड
16:45 भारत व मलेशिया

खेल परिसर के बाहर पार्किंग की व्यवस्था

मैच देखने आने वाले दर्शकों की गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था खेल परिसर से बाहर की गयी है़ इसके लिए खेल परिसर से लगभग 50 मीटर की दूरी पर जगह निर्धारित की गयी है़

हॉकी राजगीर एप पर मिलेगी पूरी जानकारी

राजगीर आने वाले मेहमानों और दर्शकों को कोई असुविधा न हो, इसके लिए हॉकी राजगीर एप बनाया गया है. इस एप पर चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन से संबंधित सभी जानकारियां मिलेंगी. इसके अलावा एप पर राजगीर और उसके आसपास के पर्यटन की जानकारी भी उपलब्ध है. नेचर सर्किट, धर्म सर्किट, हेरिटेज सर्किट, बुद्ध सर्किट और जैन सर्किट की विस्तृत जानकारी एप पर मिल जायेगी, ताकि पर्यटक स्थलों पर जाने वाले लोगों कोई परेशानी न हो़

11 कंट्रोल रूम बनाये गये है

राजगीर में 11 कंट्रोल रूम बनाये गये. कंट्रोल रूम का पता और फोन नंबर एप पर उपलब्ध है. इसके अतिरिक्त एप पर डीएम, एसपी सहित सभी बड़े पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के नंबर उपलब्ध हैं. आपात स्थिति में इन फोन नंबरों पर कॉल कर सकते हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी का कब कौन रहा विजेता

वर्ष मेजबान विजेता उपविजेता तीसरा स्थान टीमों की संख्या

2010 दक्षिण कोरिया दक्षिण कोरिया जापान भारत 4
2011 चीन दक्षिण कोरिया चीन जापान 4
2013 जापान जापान भारत मलेशिया 4
2016 सिंगापुर भारत चीन जापान 5
2018 दक्षिण कोरिया दक्षिण कोरिया भारत चीन 5
2021 दक्षिण कोरिया जापान दक्षिण कोरिया चीन 4
2023 भारत भारत जापान चीन 6

Also Read: Bihar Land Survey: नाकाफी रही ट्रेनिंग, सरकार सर्वे कर्मियों को अब देगी कैथी लिपि की किताब

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version