Holi in Patna: बिहार की राजधानी पटना में होली को लेकर एसएसपी अवकाश कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. वरीय पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि संवेदनशील इलाकों में एसपी गश्त करते रहेंगे. वहीं होली में हुड़दंग करने वालों को सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी है. हुड़दंगियों को पकड़ने के लिए सादे लिबास में पुलिस बल तैनात किये गये हैं. जिले में 594 स्थानों पर मजिस्ट्रेट और करीब 5 हजार जवानों की तैनाती रहेगी. होली और जुमे की नमाज को लेकर पुलिस व प्रशासन अलर्ट है. डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी अवकाश कुमार ने पटनावासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शांतिपूर्वक सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनाएं. पुलिस व जिला प्रशासन आपकी सुरक्षा व्यवस्था के लिए तत्पर है. उन्होंने कहा कि कहीं भी कोई गड़बड़ करे तो फौरन डायल 112 और जिला नियंत्रण कक्ष 0612- 2219810, 2219234 पर कॉल करें. इसके साथ ही पुलिस नियंत्रण कक्ष की हेल्प लाइन नम्बर 9470001389 पर कॉल कर सूचना दें. शुक्रवार को जुमा की नमाज के वक्त सभी मस्जिदों और खानकाहो के पास पुलिस तैनात रहेगी. ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे से पुलिस-प्रशासन निगरानी करेगी. इसके साथ ही तीन टीमें सोशल मीडिया पर नजर रखेंगी.
संबंधित खबर
और खबरें