Bihar Cabinet: होमगार्ड जवानों को छुट्टी के दिन काम करने पर मिलेगा अतिरिक्त वेतन, 25 प्रस्तावों को कैबिनेट की मंजूरी
Bihar Cabinet: सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित कैबिनेट की बैठक में 25 एजेंडों पर मुहर लगी है. यह बैठक मुख्यमंत्री सचिवालय स्थिति कैबिनेट कक्ष में हुई.
By Anand Shekhar | October 22, 2024 6:53 PM
Bihar Cabinet: पटना में मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक हुई. इस बैठक में कुल 25 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है. सरकारी कर्मचारियों को उम्मीद थी कि कैबिनेट में उन्हें डीए का गिफ्ट मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हालांकि इस बैठक में होमगार्ड जवानों के लिए अहम प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है.
होमगार्ड जवानों को मिलेगा अतिरिक्त वेतन
कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया गया है कि छुट्टी के दिनों में काम करने पर होमगार्ड जवानों को अब एक महीने का अतिरिक्त वेतन दिया जाएगा. ये वेतन उन्हें मिलने वाले नियमित मानदेय के अतिरिक्त होगा. इसके साथ ही होमगार्ड जवानों को 20 दिनों के अतिरिक्त क्षतिपूर्ति अवकाश की सुविधा भी दी जाएगी.
मुंबई में बिहार भवन के लिए राशि मंजूर
कैबिनेट ने मुंबई में बिहार भवन के निर्माण के लिए मुंबई पतन प्राधिकरण द्वारा आवंटित जमीन के लिए स्टांप शुल्क की राशि 5 करोड़ 92 लाख 42 हजार 300 रुपए मुंबई के जिलाधिकारी को भुगतान किए जाने की मंजूरी दे दी है.
इसके अलावा कैबिनेट द्वारा स्वीकृत होने वाले अन्य प्रस्तावों में बिहार स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण सेवा संशोधन नियमावली 2024, बिहार कृषि विभागीय लिपिक संवर्ग भर्ती प्रोन्नति एवं सेवा शर्त नियमावली 2024 का गठन, स्वास्थ्य विभाग बिहार पटना के अधीन बिहार नर्स संवर्ग के मूल कोटि एवं प्रोन्नति पदों पर नियुक्ति के लिए बिहार नर्स संवर्ग नियमावली 2024 का गठन तथा उनकी सेवा शर्त का निर्धारण तथा वित्त विभाग के अधीन वित्तीय विशेषज्ञ एवं बजट सलाहकार के एक-एक पद का दो वर्षों के लिए कार्यकाल विस्तार शामिल है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.