Homi Bhabha Cancer Hospital: कैंसर पीड़ितों को दिल्ली-मुंबई जैसी फैसिलिटी बिहार में, इस दिन होगा सबसे बड़े रेडियोथेरेपी सेंटर का उद्घाटन
Homi Bhabha Cancer Hospital: बिहार के लोगों को बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है. कैंसर पीड़ितों के लिए बिहार का सबसे बड़ा रेडियोथेरेपी सेंटर बनकर लगभग तैयार हो गया है. जिसके बाद उन्हें अब दिल्ली-मुंबई जैसी फैलिसिटी बिहार में ही मिलेगी. अगले महीने ही पीएम मोदी उसका उद्घाटन करेंगे.
By Preeti Dayal | May 29, 2025 11:09 AM
Homi Bhabha Cancer Hospital: बिहार के कैंसर पीड़ितों के लिए बड़ी खुशखबरी आ गई है. दरअसल, कैंसर पीड़ितों को उचित इलाज और बेहतर फैसिलिटी के लिए मुंबई-दिल्ली जैसे शहरों में जाना पड़ता है. लेकिन, अब उन्हें मुंबई-दिल्ली जैसी फैसिलिटी बिहार में ही मिल जाएगी. दरअसल, मुंबई के प्रसिद्ध टाटा कैंसर अस्पताल की तरह ही बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में परमाणु ऊर्जा विभाग इकाई का होमी भाभा कैंसर अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर बन कर लगभग तैयार हो गया है. यहां पिछले कई सालों से एसकेएमसीएच परिसर में मरीजों का इलाज हो रहा था. लेकिन, अब होमी भाभा कैंसर अस्पताल एंड अनुसंधान केन्द्र का अपना भवन जल्द ही तैयार हो जाएगा.
इस दिन पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
खबर की माने तो, मुजफ्फरपुर के होमी भाभा कैंसर अस्पताल एंड अनुसंधान केन्द्र का अपना भवन 21 जून तक बन कर तैयार हो जाएगा. जिसके बाद इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. बता दें कि, यह परमाणु ऊर्जा विभाग भारत सरकार की इकाई है. यह पूरी तरह से आधुनिक सुविधाओं और आधुनिक मशीनों से लैस है. यह पूरे बिहार का सबसे बड़ा रेडियोथेरेपी सेंटर बनेगा. इधर, यह अस्पताल 200 बेड का है. वहीं, 150 बेड का दूसरा बिल्डिंग भी बन कर लगभग तैयार हो चुका है और इस तरह एक साथ होमी भाभा कैंसर अस्पताल में 350 मरीजों को इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी.
कैंसर पीड़ितों को मिलेगी आधुनिक सुविधाएं
जानकारी के मुताबिक, होमी भाभा कैंसर अस्पताल की लागत करीब 550 करोड़ के करीब बताई जा रही है. वहीं, फिलहाल अभी यहां एक साल में करीब 8 हजार मरीजों का इलाज होता है, लेकिन उद्घाटन के बाद 18 हजार मरीजों का इलाज संभव हो सकेगा. नया बिल्डिंग बन जाने के बाद कैंसर मरीजों को रेडियोथेरेपी और कीमोथेरेपी की भी सुविधा भी दी जाएगी. इसके अलावा यहां जांच, सर्जरी जैसी सुविधा तो उपलब्ध है ही लेकिन और उसका विस्तार किया जाएगा. बताया गया है कि, यहां इलाज के लिए करोड़ों रुपये वाली मशीनों को विदेश से लाया गया है. कुल मिलाकर देखा जाए, तो कैंसर पीड़ितों को किसी भी तरह की परेशानी इलाज को लेकर बिहार में नहीं झेलनी पड़ेगी. बल्कि उचित सुविधा उन्हें उपलब्ध कराई जायेगी.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.