हाजीपुर में भीषण सड़क हादसा, दो ट्रकों की टक्कर के बाद लगी आग, जिंदा जल गए तीन लोग

Road Accident: हाजीपुर में भीषण सड़क हादसा हो गया है. दो ट्रकों की टक्कर के बाद आग लग गयी. इस घटना में तीन लोग जिंदा जल गए है. घटना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान करने में जुटी है.

By Radheshyam Kushwaha | July 23, 2025 10:20 PM
an image

Road Accident: हाजीपुर-महुआ मुख्यमार्ग पर बुधवार की शाम में दो ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर में हो गयी, जिसके बाद ट्रकों में भयानक आग लग गयी. इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी. हादसे की सूचना पर स्थानीय थाना और फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची. दमकल की तीन गाड़ियों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस दौरान हाजीपुर-महुआ मुख्यमार्ग पर जाम लग गया. कई किलोमीटर तक वाहनों की कतार लग गयी.

टक्कर में हाइवा का तेल टंकी फट गया

घटना के संबंध में बताया जाता है कि हाजीपुर की ओर से एक बालू लदा हुआ हाइवा महुआ की तरफ जा रहा था और महुआ की ओर से एक खाली ट्रक आ रहा था. रंगीला चौक के पास दोनों ट्रकों के बीच आमने सामने की टक्कर हो गयी. टक्कर में हाइवा का तेल टंकी फट गया और भीषण आग लग गयी. आग ने दोनों वाहनों को अपने चपेट में ले लिया. आनन फानन में सदर थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया.

हाइवा के चालक के शव की पहचान नहीं हो पायी

घटना के लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों वाहनों में लगी आग पर काबू पाया गया. दोनों ट्रकों को सड़क के किनारे लाया गया और शवों की खोज की गयी. इस दौरान खाली ट्रक में से दो शवों को निकाला गया. इनकी पहचान पिता-पुत्र के रूप में हुई. मृतक सारण जिले के डुमरी जुअरा के रहने वाले इंद्र देव राय और ऋतिक कुमार के रूप में हुई है. हाइवा के चालक के शव की पहचान नहीं हो पायी है.

Also Read: पटना एम्स में डॉक्टर की संदिग्ध मौत के बाद हंगामा तेज, मेडिकल छात्रों का प्रदर्शन दिन-रात जारी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version