पटना के सूर्या अपार्टमेंट में लगी भीषण आग, हाइड्रोलिक्स से नहीं हो सका पानी का छिड़काव, लाखों की संपत्ति खाक

पटना के फ्रेजर रोड पर स्थित सूर्या अपार्टमेंट में बुधवार को भीषण आग लग गई. इस अगलगी में लाखों की संपत्ति राख हो गई. साथ ही एक व्यक्ति को थोड़ी चोट लगी है. हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

By Anand Shekhar | May 29, 2024 10:34 PM
feature

Fire In Patna: पटना के फ्रेजर रोड स्थित सूर्या अपार्टमेंट के नौवें तल्ले पर स्थित दो फ्लैटों में बुधवार को अचानक भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में दहशत फैल गई. इस आग में दोनों फ्लैटों में रखे लाखों के सामान जलकर राख हो गए. इस घटना में एक व्यक्ति आंशिक रूप से घायल हुआ है. घटना की सूचना मिलने पर दमकल की 20 गाड़ियां पहुंची और करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

स्थानीय लोगों के मुताबिक पहले शॉर्ट-सर्किट से एक फ्लैट में आग लगी और कुछ ही देर में दूसरे फ्लैट को भी अपनी चपेट में ले लिया. किसी तरह वहां रह रहे लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई. इस घटना से सूर्या अपार्टमेंट में रहने वाले सभी लोगों में अफरातफरी मच गई अपार्टमेंट में मौजूद सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. एक व्यक्ति घायल हो गया, जिसे शीशा तोड़कर बाहर निकाला गया.

हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म से नहीं हुई पानी की बौछार

घटना के बाद अग्निशमन विभाग के पास मौजूद 52 और 32 मीटर के दो हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म के साथ 20 दमकल गाड़ियां आग बुझाने पहुंचीं. लेकिन आग अपार्टमेंट के पिछले हिस्से में लगी थी और वहां तक ​​पहुंचने का कोई रास्ता नहीं था. इस कारण कुछ दूरी पर हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म के जरिए नौवीं मंजिल पर पानी का छिड़काव किया गया. लेकिन पानी फ्लैट तक नहीं पहुंच पा रहा था. इसके बाद सीढ़ियों के जरिए पाइप जोड़कर फ्लैट तक पानी पहुंचाया गया.

पूर्व केंद्रीय मंत्री का आवास बगल में है

सूर्या अपार्टमेंट के जिस फ्लैट में आग लगने की घटना हुई, उसके बगल में पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. सीपी ठाकुर का आवास है. साथ ही पटना युवा आवास कुछ दूरी पर है. अपार्टमेंट के सामने दूरदर्शन का कार्यालय है. साथ ही विश्व संवाद केंद्र का कार्यालय उस अपार्टमेंट में है. होटल मौर्या भी कुछ दूरी पर है.

Also Read: हर्ष राज हत्याकांड के बाद पटना यूनिवर्सिटी का बड़ा फैसला, सभी बॉयज हॉस्टल खाली करने का दिया आदेश

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version