Murder in Patna: एशिया हॉस्पिटल की डायरेक्टर डॉ सुरभि राज की शनिवार ( 22.03.25) को 7 गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना ने समूचे बिहार को हिला के रख दिया था. पुलिस के सामने इस केस के मुख्य आरोपी को पकड़ने की चुनौती थी. हत्या के 3 दिन के भीतर पटना पुलिस ने मामले का खुलासा किया है. पुलिस टीम के तकनीकी अनुसंधान और सबूतों के संकलन से इस कांड में संलिप्त एशिया हॉस्पीटल के मालिक (मृत्तिका के पति) और उसी हॉस्पीटल में कार्यरत महिला कर्मी एवं अन्य कर्मी की संलिप्तता पायी है. कांड के अनुसंधान के कम में कांड में घटित घटना के घटनास्थल से लैपटॉप, विभिन्न सिम कार्ड और अन्य सामान तथा गिरफतार राकेश रौशन के पास से मृतिका सुरभि राज का बुलेट लगा हुआ मोबाईल फोन तथा एक अन्य गिरफतार मसूद आलम के द्वारा प्रस्तुत किया गया ईवीआर बरामद किया गया है. इस हत्याकांड में एशिया हॉस्पीटल के मालिक (मृत्तिका के पति), महिला कर्मी समेत अन्य तीन कर्मियों को गिरफ्तार किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें