संवाददाता, पटना बिहार सरकार ने शनिवार को 1992 से 2018 बैच के आइएएस अधिकारियों का तबादला करते हुए उन्हें नये विभागों में पदस्थापित किया है. सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना के अनुसार, पर्यावरण विभाग की अपर मुख्य सचिव हरजोत कौर बम्हरा को अध्यक्ष सह सदस्य, राजस्व पर्षद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. वहीं, उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह अब अगले आदेश तक महानिदेशक सह मुख्य जांच आयुक्त के अतिरिक्त दायित्व में रहेंगे. डाॅ आशिमा जैन सचिव (व्यय), वित्त विभाग के पद से स्थानांतरित कर अपर सदस्य, राजस्व पर्षद बनाया गया है. वे जांच आयुक्त, सामान्य प्रशासन विभाग के अतिरिक्त प्रभार में पूर्ववत बनी रहेंगी.सामान्य प्रशासन विभाग की सचिव रचना पाटिल को वित्त विभाग का सचिव (व्यय) नियुक्त किया गया है. ग्रामीण कार्य विभाग के विशेष सचिव उज्ज्वल कुमार सिंह को निदेशक, पशुपालन बनाया गया है. वहीं, 2011 बैच के प्रतीक्षारत अधिकारी संजय कुमार को बिपार्ड का अपर महानिदेशक व सामान्य प्रशासन विभाग के विशेष सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. इसी तरह प्रतीक्षारत अरविंद कुमार वर्मा को मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग में विशेष सचिव, सत्येंद्र कुमार सिंह को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में अपर सचिव, और महावीर प्रसाद शर्मा को वित्त विभाग में अपर सचिव बनाया गया है. जल संसाधन विभाग के अपर सचिव यशपाल मीणा को हस्तकरघा एवं रेशम निदेशालय का अतिरिक्त प्रभार, पथ निर्माण विभाग के संयुक्त सचिव कृष्ण कुमार को निदेशक, संग्रहालय के पद पर तथा भवन निर्माण विभाग के संयुक्त सचिव आशुतोष द्विवेदी को राज्य परिवहन आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें