आइबीपीएस परीक्षा की तिथि में संशोधन, 17 अगस्त को पीओ की प्रारंभिक परीक्षा

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सेलेक्शन (आइबीपीएस) ने कई परीक्षाओं की तारीख में संशोधन किया है. नयी तिथियों की घोषणा भी हो चुकी है.

By ANURAG PRADHAN | June 19, 2025 6:38 PM
an image

संवाददाता, पटनाइंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सेलेक्शन (आइबीपीएस) ने कई परीक्षाओं की तारीख में संशोधन किया है. नयी तिथियों की घोषणा भी हो चुकी है. कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट www.ibps.in पर जाकर नया एग्जाम कैलेंडर डाउनलोड कर सकते हैं. आइबीपीएस पीओ यानी प्रोबेशनरी ऑफिसर, मैनेजमेंट ट्रेनी पदों पर भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 17, 23 और 24 अगस्त को देशभर के विभिन्न शहरों में होगा. वहीं, मुख्य परीक्षा का आयोजन 12 अक्तूबर, 2025 को होगा. दोनों चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति देश के 11 सरकारी बैंकों में होगी. रिक्त पदों की संख्या 3955 है. इस महीने कभी भी नोटिफिकेशन जारी हो सकता है. आवेदन प्रक्रिया भी जल्द शुरू होगी.

आइबीपीएस एसओ और क्लर्क भर्ती परीक्षा

आइबीपीएस आरआरबी भर्ती परीक्षा 22 नवंबर से

ग्रामीण क्षेत्र बैंक भर्ती के लिए भी संशोधित तारीख घोषित हो चुकी है. ऑफिसर स्केल-1 के लिए प्रारंभिक परीक्षा 22 और 23 नवंबर को आयोजित होगी. मुख्य परीक्षा 28 दिसंबर को होगी. ऑफिस असिस्टेंट के लिए प्रारंभिक परीक्षा छह, सात, 13 और 14 दिसंबर को आयोजित होने वाली है. मुख्य परीक्षा एक फरवरी 2026 को आयोजित की जायेगी. ऑफिसर स्केल 2 के लिए सिंगल एग्जाम का आयोजन 28 दिसंबर को होगा.

ऑनलाइन आवेदन जल्द होंगे शुरू

आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में होने वाली है. प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा दोनों के लिए सिंगल रजिस्ट्रेशन करना होगा. इस दौरान लाइव फोटोग्राफ अपलोड करने का प्रावधान होगा जिसके लिए उम्मीदवार वेबकैम या मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version