Patna News: स्कूल में जमीन पर बैठे दिखेंगे बच्चे तो नप जाएंगे ये अधिकारी, शिक्षा विभाग ने जारी किया निर्देश

Patna News: पटना के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की सहूलियत के लिए शिक्षा विभाग ने अहम निर्देश जारी किया है. अगर जमीन पर बैठे हुए बच्चे दिखेंगे तो अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी.

By Abhinandan Pandey | January 23, 2025 9:59 AM
feature

Patna News: पटना के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि किसी भी स्कूल में एक भी बच्चा जमीन पर बैठकर पढ़ाई न करे. सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों और अवर निरीक्षकों से 24 घंटे के अंदर स्कूलों में बच्चों की संख्या के अनुसार कितने बेंच-डेस्क मौजूद हैं, इसकी रिपोर्ट मांगी गयी है. डीइओ संजय कुमार ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को फॉर्मेट दिया है, उसी आधार पर रिपोर्ट साझा करनी होगी.

इन अधिकारियों पर होगी कार्रवाई

इसमें स्कूल का नाम, यू-डायस कोड, कुल नामांकित बच्चे, औसत उपस्थिति, पूर्व में उपलब्ध बेंच डेस्क की संख्या, अतिरिक्त बेंच डेस्क की आवश्यकता की डिटेल साझा करने का निर्देश दिया गया है. डीइओ संजय कुमार ने बताया कि रिपोर्ट मिलने के बाद भी अगर किसी स्कूल में बच्चे जमीन पर बैठे पाये जायेंगे, तो प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और विद्यालय अवर निरीक्षक पर कार्रवाई की जायेगी.

Also Read: बिहार के इस पुस्तकालय में आज भी सुरक्षित है नेताजी का संदेश, जिसे दूर-दूर से पढ़ने आते हैं लोग

शिक्षा विभाग द्वारा जारी इस नंबर पर कर सकते हैं शिकायत

राज्य के सरकारी स्कूल के शिक्षक एवं विद्यार्थियों से उनके विभिन्न कार्यों के लिए शिक्षा विभाग का कोई भी कर्मचारी या पदाधिकारी राशि वसूलता है, तो इसकी सूचना विभागीय टॉल फ्री नंबर पर दर्ज करायी जा सकती है. यह टॉल फ्री नंबर 14417 और 18003454417 हैं. इसके अलावा शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने अलग-अलग श्रेणी बना कर शिकायत दर्ज करने के लिए बाकायदा अपने व्हाट्सएप वाले मोबाइल नंबर जारी किये हैं.

शिकायतों को छह श्रेणियों में बांटा गया है. इस तरह की शिकायतें शिक्षा विभाग के कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में प्राप्त होती हैं. स्कूली भवनों की स्थिति, निर्माणाधीन कार्यों की गुणवत्ता, बेंच -डेस्क की उपलब्धता, शौचालय, संबंधित शिकायत दर्ज करने के लिए 92292 06201 पर अपनी समस्या बता सकते हैं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version