तेजस्वी महुआ से लड़ेंगे, तो मैं राघोपुर से लड़ूंगा चुनाव

विधायक तेज प्रताप यादव राजद के खिलाफ खुलकर आ गये हैं. राजद नेता और छोटे भाई तेजस्वी यादव के महुआ और राघाेपुर दोनों सीटों से चुनाव लड़ने की अटकलों पर पूछे सवाल पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि अगर तेजस्वी महुआ से लड़ेंगे, तो मैं राघोपुर से चुनाव लड़ूंगा.

By RAKESH RANJAN | July 28, 2025 1:16 AM
an image

संवाददाता,पटना विधायक तेज प्रताप यादव राजद के खिलाफ खुलकर आ गये हैं. राजद नेता और छोटे भाई तेजस्वी यादव के महुआ और राघाेपुर दोनों सीटों से चुनाव लड़ने की अटकलों पर पूछे सवाल पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि अगर तेजस्वी महुआ से लड़ेंगे, तो मैं राघोपुर से चुनाव लड़ूंगा. उन्होंने यह बात रविवार को एक समाचार एजेंसी को दिये साक्षात्कार में कही है. उन्होंने कहा कि राजनीति और पारिवारिक संबंध अलग हैं. तेज प्रताप ने कहा कि महुआ की जनता उन्हें अपना बउआ मानती है. कहा कि इस बार वे महुआ में इंजीनियरिंग कॉलेज खुलवायेंगे. उसे जिला बनवायेंगे. कहा कि वहां मैंने अपनी माता राबड़ी देवी के फंड से एंबुलेंस भी शुरू करायी थी. मैंने महुआ में अपने कार्यकाल के दौरान मेडिकल कॉलेज दिलवाया था. सड़कें बनवायी थीं. उन्होंने दावा किया कि महुआ में हुए विकास कार्य उनके प्रयास के प्रतिफल हैं. अगर राजद वहां से प्रत्याशी देता है, तो जनता उसे अस्वीकार कर देगी. उल्लेखनीय है कि तेज प्रताप पहले ही महुआ से निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके हैं. 2015 में वे पहली बार महुआ से ही विधायक बने थे. पिछला चुनाव हसनपुर से जीते. तेजस्वी दोनों चुनाव में राघोपुर से विजयी रहे हैं. साक्षात्कार में उन्होंने राजद के अंदरूनी मसलों पर खुल कर चर्चा की. राजद के जयचंदों का जिक्र किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version