संवाददाता, पटना भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल द्वारा जन सुराज और अपने पर लगाये गये आरोपों पर प्रशांत किशोर ने पलटवार किया है. जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि इनके आकाओं व नेताओं को हमने ही सोशल मीडिया सिखाया है. इन्हें सोशल मीडिया का कोई ज्ञान नहीं है. ये जो आरोप लगा रहे हैं वो इनकी विद्वता को दर्शाता है. प्रशांत किशोर ने कहा कि जिस फेसबुक ग्रुप की बात ये कर रहे हैं. उसे भाजपा के दो लोग वर्ष 2016 से चला रहे हैं, इस ग्रुप में कोई भी पोस्ट कर सकता है. उन्होंने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल को चुनौती दी कि अगर उनके आरोप सही साबित हुए, तो वे राजनीति छोड़ देंगे.उन्होंने कहा कि डाॅ जायसवाल ने सीमांचल में अल्पसंख्यकों के एक मेडिकल कॉलेज को हड़प लिया है, जिसकी जांच होनी चाहिए.
संबंधित खबर
और खबरें