मतदाता सूची की नहीं मिली स्वीकृति, तो करेंगे आंदोलन

patna news: पटना सिटी. तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधक कमेटी की लगभग दो वर्षों से लंबित चुनाव कराने को लेकर संगतों की बैठक सरदार जगजीवन सिंह की अध्यक्षता में हुई.

By VIPIN PRAKASH YADAV | June 27, 2025 12:14 AM
feature

पटना सिटी. तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधक कमेटी की लगभग दो वर्षों से लंबित चुनाव कराने को लेकर संगतों की बैठक सरदार जगजीवन सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में लिये प्रबंधक कमेटी के सदस्य महेंद्र पाल सिंह ढिल्लन, जिला जज सह कस्टोडियन की ओर से नयी कमेटी को मनोनीत सदस्य रंजीत सिंह कालरा, दमनजीत सिंह रानू,हीरा सिंह बग्गा, कंबलजीत सिंह समेत अन्य उपस्थित थे. बैठक में लिये गये फैसले की जानकारी देते हुए जगजीवन सिंह और दमजीत सिंह रानू ने बताया कि दो जुलाई को प्रबंधक कमेटी की प्रस्तावित बैठक में पांचों हलका के मतदाता सूची को कमेटी स्वीकृति प्रदान कर निर्वाचन प्राधिकार को नहीं सौंपेगी, तब इसके बाद संगत संघर्ष करेगी. संघर्ष के प्रथम चरण में गर्दनीबाग स्थित धरना स्थल पर संगत धरना देगी. इसके बाद प्रबंधक कमेटी के प्रधान के आवास के बाहर धरना प्रदर्शन व पुतला दहन होगा. इन दोनों आंदोलन के बाद संगत की ओर से आगे की रणनीति तय होगी.

बैठक में संगतों ने आरोप लगाया है कि प्रबंधक कमेटी कार्यकाल पूरा होने के बाद भी गुरुघर के गुलक की मोह में चुनाव को टाल रही है. बताते चले कि कमेटी के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही से रायशुमारी के बाद तख्त साहिब की संविधान की धारा 21 के तहत प्रबंधक कमेटी की बैठक दो जुलाई को महासचिव इंद्रजीत सिंह ने बुलायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version