IFFI: गोवा फिल्म फेस्टिवल में मैथिल फिल्म जैक्सन हॉल्ट ने मचाया धमाल, हॉउस फुल रहा शो
IFFI: 55 साल के इतिहास में यह दूसरा मौका है जब किसी मैथिली फिल्म को इस समारोह में शामिल किया गया है. इससे पहले 2021 में मैथिली फिल्म 'लोटस ब्लूम्स' को इस समारोह में शामिल किया गया था.
By Ashish Jha | November 25, 2024 1:26 PM
IFFI: पटना. गोवा में चल रहे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल आफ इंडिया में मैथिली फिल्म जैक्सन हॉल्ट की धूम रही. क्षेत्रीय भाषा श्रेणी में इस मैथिली फिल्म की धूम रही. इसके शो हाउस फुल रहे. फिल्म समीक्षकों ने भी फिल्म को सराहा है. इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल आफ इंडिया में इस साल बिहार से गयी यह एक मात्र फिल्म है. 55 साल के इतिहास में यह दूसरा मौका है जब किसी मैथिली फिल्म को इस समारोह में शामिल किया गया है. इससे पहले 2021 में मैथिली फिल्म ‘लोटस ब्लूम्स’ को इस समारोह में शामिल किया गया था. प्रसार भारती की ओर से लॉन्च हुए भारत सरकार का अपना OTT प्लेटफार्म ‘WAVES’ पर भी जक्सन हॉल्ड सूचीबद्ध हुई है. यह इस प्लेटफार्म पर सूचिबद्ध होनेवाली पहली मैथिली फिल्म है.
हौसला बढ़ाने नहीं पहुंचे बिहार सरकार के अधिकारी
इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल आफ इंडिया में बिहार कैटोगरी से गयी इस फिल्म के स्क्रीनिंग के दौरान फिल्म की निर्माण नीतू नीरा चंद्रा, निर्देशक नीतिन चंद्रा समेत फिल्म के सभी प्रमुख कलाकार मौजूद थे, लेकिन बिहार सरकार की ओर से कोई पदाधिकारी या मंत्री नहीं आये. इस संबंध में फिल्म के निर्देशक नीतिन चंद्रा कहते हैं कि वो आते, हौसला बढ़ाते तो अच्छा लगता. दुनिया भर के लोगों के बीच बेहतर संदेश जाता. कला संस्कृति विभाग के मंत्री से लेकर तमाम बड़े अधिकारी उस दिन गोवा में मौजूद थे और बिहार फिल्म प्रोत्साहन नीति का प्रचार कर रहे थे. इसलिए यह बात और महत्वर्पूण हो जाती है.
बिहार और मैथिली फिल्म के लिए यह बड़ी उपलब्धि
अपनी इस उपलब्धि से खुश नीतिन चंद्रा ने कहा कि इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बिहार से अब तक केवल चार फिल्में ही स्क्रिनिंग हुई हैं, उनमें से दो देसवा और जक्सन हॉल्ट मेरी फिल्म है. 2012 में देसवा बिहार कैटोगरी से इस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखायी गयी थी. भोजपुरी भाषा की वो इकलौती फिल्म है जो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखायी गयी है. उन्होंने कहा कि यह बिहार के लिए बहुत महत्वपूर्ण उपलब्धि है. नीतिन ने कहा कि मैथिली में फिल्में नहीं के समान बन रही हैं, लेकिन जो बन रही हैं वो काफी बेहतर बन रही हैं. मैथिली फिल्म का भविष्य काफी संभावनाओं से भरा है.
इस उपलब्धि से मैथिली में काम करनेवालों का मनोबल बढ़ेगा
फिल्म अभिनेता अभिषेक निश्चल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जक्सन हॉल्ट की कामयाबी हम लोगों के अंदर एक विश्वास पैदा किया है. गोवा जैसी जगह पर फिल्म देखनेवालों की लंबी कतार दिखी. शो पूरी तरह फुल गया. उन्होंने कहा कि पूरी फिल्म मधुबनी जैसे इलाके में शूट करना एक मुश्किल काम था. मधुबनी से गोवा तक का सफर तय करना सपने जैसा है. निश्चल ने कहा कि भविष्य में और बेहतर मैथिली फिल्मे बनेंगी. जक्सन हॉल्ट की इस उपलब्धि से अन्य निर्माताओं का मनोबल बढ़ेगा.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.