Bihar Weather: कंपकपाती ठंड के बीच बिहार के 6 जिलों में अगले 48 घंटे बारिश और वज्रपात का अलर्ट, जानें IMD का अपडेट
Bihar Weather IMD Alert: मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने अपने पूर्वानुमान में बताया कि 28 और 29 दिसंबर को बिहार के 6 जिलों में बारिश हो सकती है. इस दौरान किसानों को होशियार रहने की सलाह दी गई है.
By Paritosh Shahi | December 27, 2024 5:45 PM
Bihar Weather IMD Alert: बिहार में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के मुताबिक बिहार के 6 जिलों में अगले 48 घंटे बारिश, वज्रपात और मेघगर्जन की संभावना है. इन 6 जिलों में- भभुआ, रोहतास, बक्सर, भोजपुर, औरंगाबाद और अरवल शामिल है. इन जिलों में अगले 48 घंटे के दौरान ठंड में भी इजाफा देखने को मिलेगा. मौसम में यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ और एक चक्रवाती परिसंचरण के कारण देखने को मिल रहा है.
किसानों को होशियार रहने की सलाह
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुमान के मुताबिक दक्षिण बिहार के कई इलाकों में बारिश की संभावना है. राजधानी पटना में भी बारिश के आसार हैं. आइएमडी की ओर से जारी एक विशेष अलर्ट में किसान को होशियार रहने की विशेष सलाह दी गई है. मौसम विभाग ने बताया कि 28 से 29 दिसंबर के बीच नार्थ वेस्ट भारत में पश्चिमी विक्षोभ प्रभावित करने की संभावना है. इस वजह से यहां के मौसम में परिवर्तन होने की संभावना है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक पहाड़ों पर बर्फबारी जारी है और इस बीच एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ निचले स्तरों पर पश्चिमी हवाओं में एक ट्रफ के रूप में चल रहा है. जिससे शनिवार और रविवार को अरब सागर के साथ ही बंगाल की खाड़ी से भारी नमी आएगी. इसके चलते ही बिहार के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है. इससे ठंड और बढ़ेगी.
इन जिलों में भी हो सकती है बारिश
बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद और अरवल के अलावा पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया में छिटपुट बारिश की आशंका है. इन इलाकों में बादल छाए रहेंगे. इस दौरान दिन में ठंडक रहेगी, लेकिन रात में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.