Bihar Weather: बिहार के 12 जिलों में अगले 24 घंटे होगी बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
Bihar Weather: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार को लेकर अपने पूर्वानुमान में बताया है कि प्रदेश के 12 जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. इस दौरान मेघगर्जन और वज्रपात की भी संभावना है.
By Paritosh Shahi | March 17, 2025 4:22 PM
Bihar Weather: बिहार में मौसम का मिजाज होली के बाद बदल गया है. रविवार को प्रदेश के कई जिलों में पूरे दिन तेज हवा चली और शाम में बूंदा-बांदी हुई. इस वजह तापमान में गिरावट देखी गई. सोमवार को प्रदेश के गोपालगंज में बारिश और ओलावृष्टि हुई. इससे फसल पर असर पड़ेगा. इसी बीच पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के 12 जिलों में बारिश, मेघगर्जन और वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.
बिहार के इन जिलों के लिए जारी हुआ येलो अलर्ट
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने पूर्वानुमान ने बताया कि बिहार के पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, दरभंगा, भागलपुर, मुंगेर, जमुई, बांका और कटिहार जिले में 17 से 18 मार्च तक बारिश हो सकती है. इस दौरान मेघगर्जन और वज्रपात की भी संभावना जताई गई है.
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक एक पश्चिमी विक्षोभ की वजह से पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में बारिश दर्ज जा सकती है. इसका असर बिहार समेत देश के कई राज्यों में देखने को मिलेगा. मौसम विभाग ने बताया कि इस पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले दो दिनों में बिहार के तीन जिलों में बारिश और तेज हवाएं चल सकती है, जिस वजह से तापमान में बदलाव देखने को मिलेगा.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.