Bihar Weather: बिहार के 29 जिलों में अगले 24 घंटे तक जारी रहेगा कंपकंपी और कुहासा का दौर, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
Bihar Weather: बिहार में शीतलहर का प्रकोप आने वाले 24 घंटे तक जारी रहेगा. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने अपने अपडेट में बताया है कि 23 जनवरी तक बिहार के 29 जिलों में घना कुहासा छाया रहेगा.
By Paritosh Shahi | January 22, 2025 3:41 PM
Bihar Weather: बिहार के अधिकांश जिले गुरुवार (23 जनवरी) तक शीतलहर के आगोश में रहेंगे. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. आइएमडी ने अपने ताजा अपडेट में बताया है कि बिहार के लोगों को अगले 24 घंटे शीतलहर और घने कुहासे की मार झेलनी होगी. इस दौरान लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है.
बिहार के 29 जिलों को लेकर अलर्ट
बिहार में कोल्ड-डे और घना कुहासा को लेकर पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने 29 जिलों में अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, गोपालगंज, सिवान, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, कटिहार, पटना, नालंदा, जहानाबाद, शेखपुरा, लखीसराय,मुंगेर, भागलपुर, जमुई, बांका और बेगूसराय शामिल है.
बिहार के वातावरण में पश्चिमी विक्षोभ से उत्पन्न हुई नमी की मात्रा अचानक बढ़ गयी है. इससे बने कोहरे राज्य के अधिकतर हिस्से को दायरे ले सकता है. इससे अधिकतर जगहों पर कोल्ड-डे की स्थिति बनी रहेगी. अगले 24 घंटों तक राज्य के अधिकतर हिस्से विशेषकर हिमालय की तराई से सटे क्षेत्र में अति घने और शेष हिस्से में घना कोहरा छा जाने का पूर्वानुमान है. आइएमडी ने कोहरे के मद्देनजर 23 जनवरी के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
ठंड के कारण स्कूल बंद
बिहार में ठंड बढ़ने से सभी सरकारी और निजी स्कूलों में आठवी तक की कक्षाएं 23 जनवरी तक बंद रहेंगी. आठवीं से ऊपर की कक्षाएं सुबह नौ बजे से शाम 3:30 बजे तक चलेंगी. इसे लेकर पटना डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने मंगलवार को आदेश जारी किया था. बोर्ड परीक्षा से संबंधित शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन इससे मुक्त रखा गया है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.