Bihar Weather: बिहार के 16 जिलों में अगले 72 घंटे छाया रहेगा घना कुहासा, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
Bihar Weather: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने 1 फरवरी तक के लिए जारी किये पूर्वानुमान में बताया है कि बिहार में मौसम का हाल कैसा रहेगा. इसमें बताया गया है कि 16 जिलों में घना कुहासा छाया रहेगा.
By Paritosh Shahi | January 29, 2025 6:48 PM
Bihar Weather: बिहार के अधिकांश जिलों में इन दिनों सुबह के समय शीतलहर का प्रकोप दिख रहा है. लेकिन दिन में धूप की वजह से इससे राहत मिल रही है. बुधवार को भी बिहार के कई जिलों में घना कोहरा छाया रहा. इस दौरान लोगों को यात्रा करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. गाड़ियों की रफ्तार बहुत धीमी दिखाई दे रही थी. इसे लेकर मौसम विभाग भी अलर्ट जारी किया गया था. इसी कड़ी में आइएमडी पटना ने बताया है कि 1 फरवरी तक बिहार में मौसम का हाल कैसा रहेगा.
16 जिलों में घना कुहासा का अलर्ट
आइएमडी पटना ने अगले 72 घंटे के लिए बिहार के 16 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. इनमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, दरभंगा, सुपौल, मधेपुरा, अररिया, किशनगंज और पूर्णिया जिला शामिल है.
रात में बढ़ेगी गर्मी
आइएमडी पटना ने बताया कि बुधवार से अगले दो दिनों के दौरान तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है. पूर्वानुमान में बताया गया कि बुधवार की रात से ठंड में कमी आने के आसार है. बता दें कि मंगलवार को बिहार की राजधानी पटना समेत 26 जिलों के अधिकतम में बढ़ोतरी हुई. बंगाल से सटे पूर्णिया में सुबह के समय अति घना कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में बिहार का सबसे ठंडा शहर 6.2 डिग्री सेल्सियस के साथ रोहतास का डेहरी और सबसे गर्म शहर 25.1 डिग्री सेल्सियस के साथ शेखपुरा रहा.
पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र फरवरी महीने के शुरूआती दिन में धूप देखने को मिलेगी, जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी. पछुआ हवा की वजह से राज्य में तापमान में उतर-चढ़ाव जारी रहेगा. इसके अलावा इस सप्ताह में दो वेस्टर्न डिस्टर्बेंस वेस्टर्न हिमालय के क्षेत्रों को प्रभावित कर सकती है. इस वजह से मौसम में परिवर्तन होने की संभावना है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.